kovid-patients-recovering-in-chitrakoot-division-recovery-rate-reached-8641-percent
kovid-patients-recovering-in-chitrakoot-division-recovery-rate-reached-8641-percent

चित्रकूट मंडल में ठीक हो रहे कोविड मरीज, रिकवरी रेट 86.41 फीसदी पहुंचा

बांदा, 18 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय लोपैथिक मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती कोरोना के 29 मरीज रविवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। वे सभी चित्रकूट धाम मंडल के निवासी हैं। सभी मरीजों को सात दिन के आइसोलेशन की सलाह के साथ डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह चित्रकूट मंडल में रिकवरी रेट 86.41 फीसदी तक पहुंच गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने बताया कि इस समय चित्रकूट धाम मंडल के 176 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। यहां रविवार को नये 19 संक्रमित मरीज भी भर्ती कराए गए हैं। अब तक कुल 2,050 संक्रमित मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें 1,797 डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय आईसीयू में 14 मरीज भर्ती हैं, इनमें एक हमीरपुर और 13 बांदा के मरीज हैं। इनके अलावा मेडिकल कॉलेज में हमीरपुर के 13, महोबा के 7, चित्रकूट के 17 और बांदा के 139 मरीज संक्रमित हैं। इस तरह मंडल के 176 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि यहां भर्ती होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 86.41 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे लोगों से दूरी बनाए रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं। मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in