kovid-infection-bhu-hospital39s-opd-services-discontinued-from-april-13-due-to-increasing-cases
kovid-infection-bhu-hospital39s-opd-services-discontinued-from-april-13-due-to-increasing-cases

कोविड संक्रमण : लगातार बढ़ते मामलों के कारण बीएचयू अस्पताल की ओपीडी सेवाएं 13 अपैल से बंद

- टेली ओपीडी से परामर्श ले सकेंगे मरीज, चिकित्सक मरीज को बुला सकेंगे वाराणसी,12 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में कोरोना के उफान को देख मंगलवार से बीएचयू के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय एवं ट्रामा सेन्टर में ओपीडी एवं इलेक्टिव ओटी सेवाएं पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा । विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में गठित कोविड केयर एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार मरीजों को परामर्श के लिए केवल टेली ओपीडी सेवाएं ही चालू रहेंगी। मरीजों को अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट बीएचयू डाट एसी डाट इन पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण के बाद मरीज का ब्यौरा संबंधित विभाग में पहुंचेगा, जिसके बाद विभाग से चिकित्सक, मरीज द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नं पर सम्पर्क कर परामर्श देंगे। चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडियोथेरेपी एवं रेडिएशन मेडिसीन (आरटी एंड आरएम) में फिजीकल ओपीडी कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ जारी रहेगी। इसके लिए मरीज को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। टेली कंसल्टेशन के लिए प्रतिदिन जनरल स्पेश्यलिटी विभागों के लिए 50 एवं सुपर स्पेश्यलिटी विभागों के लिए 30 मरीजों का (फॉलोअप मरीजों को मिलाकर) पंजीकरण किया जा सकेगा। रविवार या अवकाश के दिन ये सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज को बुलाने की आवश्यकता है तो उसके लिए चिकित्सक द्वारा संबंधित मरीज को पहले से समय दिया जाएगा। किसी अन्य विभाग के लिए रेफर किए गए मरीजों को उस विभाग के लिए फिर से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in