चारबाग के कोविड अस्पताल में सीधे भर्ती हो सकेंगे रेलकर्मी
चारबाग के कोविड अस्पताल में सीधे भर्ती हो सकेंगे रेलकर्मी

चारबाग के कोविड अस्पताल में सीधे भर्ती हो सकेंगे रेलकर्मी

लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित रेलवे के मंडलीय अस्पताल में रेलकर्मचारी और उनके परिजन अब सीधे भर्ती हो सकेंगे। इसके लिए रेलकर्मियों को अपने नोडल अधिकारियों को सूचना देनी होगी। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि चारबाग स्थित उत्तर रेलवे के मंडलीय अस्पताल को एल-1 श्रेणी का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां 250 में से 237 बेड एल-1 श्रेणी के हैं, जबकि शेष 13 बेड एल-2 श्रेणी के मरीजों के लिए बनाए गए हैं। अब तक चारबाग के मंडलीय अस्पताल में 121 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हो चुके हैं। यहां पर तैनात डॉक्टर और नर्स कोरोना मरीजों की बेहतर तरीके से देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चारबाग के मंडलीय अस्पताल में अब कोरोना संक्रमित होने पर रेलकर्मी और उनके परिजन सीधे भर्ती हो सकेंगे। इसके लिए अब सिर्फ नोडल अधिकारी को सूचना देनी होगी। पहले कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों को भर्ती होने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी की मंजूरी लेनी होती थी। डीआरएम ने बताया कि चारबाग के कोविड केयर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सीएमएस डॉक्टर विश्वमोहिनी सिन्हा ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। इससे रेलकर्मियों के समय की बचत होगी। चारबाग के कोविड केयर अस्पताल में रेलकर्मियों को भर्ती होने के लिए अपना चिकित्सा प्रमाण पत्र, उम्मीद कार्ड और आधार कार्ड साथ लाना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in