उप्र में सभी पीएचसी और सीएचसी में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित-अवनीश अवस्थी
उप्र में सभी पीएचसी और सीएचसी में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित-अवनीश अवस्थी

उप्र में सभी पीएचसी और सीएचसी में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित-अवनीश अवस्थी

-पूरे प्रदेश में अब तक 6,000 से अधिक कोविड हेल्प डेस्क की हुई स्थापना लखनऊ, 30 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के कार्य को तेज गति से करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश में कोविड हेल्प डेस्क का जाल बिछाया जाए। सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) व सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), थानों, विकास खण्डों तहसील, निजी अस्पतालों तथा सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जाए। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने इसी कड़ी में बताया कि सभी पीएचसी और सीएचसी में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी जिलाधिकारी कार्यालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों, जिला अस्पताल, तहसीलों, विकास खण्डों, थानों सहित विभिन्न स्थलों पर अब तक 6,000 से अधिक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आगरा में 276, फिरोजाबाद में 79, मैनपुरी में 61, मथुरा में 130, अलीगढ़ में 107, हाथरस में 38, कासगंज में 39, एटा में 79, आजमगढ़ में 98, बलिया में 02, मऊ में 53, प्रयागराज में 40, कौशाम्बी में 83, फतेहपुर में 49, प्रतापगढ़ में 88, कानपुर में 141, कानपुर देहात में 75, इटावा में 82, फर्रुखाबाद में 62, कन्नौज में 70, औरैया में 176, गोरखपुर में 179, कुशीनगर में 70, देवरिया में 29, महाराजगंज में 72, बांदा में 57, चित्रकूट में 40, हमीरपुर में 11, महोबा में 25, झांसी में 41, जालौन में 50 और ललितपुर में 33 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं। इसी तरह गोण्डा में 77, बहराइच में 66, श्रावस्ती में 23, बलरामपुर में 43, अयोध्या में 104, अम्बेडकर नगर में 65, बाराबंकी में 168, सुलतानपुर में 99, अमेठी में 84, बरेली में 66, पीलीभीत में 32, बदायूं में 18, शाहजहांपुर में 65, बस्ती में 96, सिद्धार्थनगर में 30, सतंकबीर नगर में 35, मिर्जापुर में 76, भदोही में 30, सोनभद्र में 38, मुरादाबाद में 106, बिजनौर में 20, संभल में 42, रामपुर में 49 और अमरोहा में 76 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। जबकि मेरठ में 155, बुलंदशहर में 160, गाजियाबाद में 274, हापुड़ में 52, गौतमबुद्धनगर में 24, बागपत में 67, लखनऊ में 80, हरदोई में 144, लखीमपुरखीरी में 135, रायबरेली में 221, सीतापुर में 82, उन्नाव में 122, वाराणसी में 142, चन्दौली में 81, गाजीपुर में 101, जौनपुर में 222, सहारनपुर में 40,मुजफ्फरनगर में 49 तथा शामली में 103 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in