kisan-agitation-will-continue-till-problems-are-resolved-gauri-shankar-bidua
kisan-agitation-will-continue-till-problems-are-resolved-gauri-shankar-bidua

समस्याओं के समाधान तक जारी रहेगा किसान आंदोलन : गौरी शंकर बिदुआ

अपनी जायज मांगों को लेकर किसान फिर आंदोलन की राह पर झांसी, 22 मार्च (हि.स.)। वर्षों से सिंचाई विभाग में लंबित मांगों को लेकर किसान बेतवा भवन परिसर में 20 मार्च से आंदोलित हैं। 3 दिन गुजरने के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के द्वारा आंदोलन स्थल पर आकर समस्या को सुनने का भी प्रयास नहीं किया गया। जबकि पूर्व में दो बार किए गए प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने समय मांगते हुए टीम गठित कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया था। अधिकारियों की इस मनमानी के खिलाफ किसान नेता गौरी शंकर बिदुआ ने बेतवा भवन में आंदोलन शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि जब तक समस्याआंे का निस्तारण नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए किसान हनुमान मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान समस्याओं को लेकर 24 दिसंबर 20 20 से कचहरी स्थित गांधी उद्यान में और 1 जनवरी 2021 से बेतवा भवन में किसान आंदोलन कर चुके हैं। उसी आंदोलन के दौरान 4 जनवरी 2021 को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किसानों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मध्य हुई वार्ता के दौरान वर्तमान समस्याओं के समाधान हेतु सिंचाई विभाग के अधिक्षण अभियंता अंबुज द्विवेदी एवं अधिशासी अभियंता सिद्धार्थ कुमार सिंह द्वारा कुछ दिनों का समय मांगा गया था। इस पर जिला अधिकारी ने एडीएम राजस्व राम अक्षय बर सिंह चैहान की अध्यक्षता में टीम गठित की गई थी। जिसमें सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता समेत दो अन्य अधिकारियों को नामित किया गया था। यह निर्देश दिए गए थे कि उक्त टीम 10 दिन में बचेरा गांव के वंचित किसानों का सर्वे कर आख्या प्रस्तुत करेगी। उपरोक्त गठित टीम ने क्या सर्वे किया ? क्या रिपोर्ट लगाई ? क्या जांच की ? इसकी कोई भी सूचना किसानों को नहीं दी गई। जबकि किसान नेता गौरी शंकर विदुआ द्वारा एडीएम राजस्व से मुलाकात करने पर एडीएम ने बताया कि उक्त जांच की रिपोर्ट अधिशासी अभियंता खंड 5 सिद्धार्थ कुमार को उपलब्ध करा दी गई है। किसान नेता गौरीशंकर विदुआ द्वारा उक्त सर्वे की रिपोर्ट कई बार मांगने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराई गई। 4 जनवरी 20 21 को सिंचाई विभाग एवं किसानों के मध्य वार्ता के उपरांत गठित टीम ने भी खानापूर्ति कर के अपनी जिम्मेदारी निभा दी समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शुरू हुआ किसानों का आंदोलन समस्या के समाधान होने तक जारी रहेगा। भले ही किसानों को इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े। आंदोलन के क्रम में किसानों द्वारा आंदोलन स्थल पर स्थित हनुमान मंदिर पर अधिकारियों की बुद्धि शुद्ध करने के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन सिंचाई विभाग कृषि विभाग समेत किसानों से संबंधित सभी विभागों को आमंत्रित किया जाएगा। आंदोलन में शामिल रहे किसानों के नाम इस प्रकार हैं अमर सिंह राजपूत धवारी, पप्पू पाल इमलिया, मुन्ना बचेरा लक्ष्मी प्रसाद धवारी हरपाल धवारी, बलवान धवारी, छब लाल धवारी, जय सिंह, मुकेश,गोपाल धवारी, अंबिका प्रसाद, परसादी, कृष्ण मुरारी, खूबचंद, हीरालाल, हरदयाल, पन्नालाल, काशी प्रसाद आदि। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in