किन्नर अखाड़े ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की सद्बुद्धि के लिये किया हवन
किन्नर अखाड़े ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की सद्बुद्धि के लिये किया हवन

किन्नर अखाड़े ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की सद्बुद्धि के लिये किया हवन

चीन के शिकंजे में फंसता जा रहा है नेपाल : महामण्डलेश्वर प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा अयोध्या पर दिये गये बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने गुरुवार को शिष्यों सहित नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की सद्बुद्धि के लिये बैरहना स्थित आवास पर मदार के पेड़ के नीचे बैठकर हवन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सावन और चातुर्मास्य में मदार के पेड के नीचे बैठकर पूजन और हवन करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसलिये भगवान शिव, पशुपति नाथ और तीर्थराज प्रयाग से कामना किया है कि नेपाल के पीएम ओली को सद्बुद्धि दें, जिससे वह किसी भी प्रकार के बयान देने से पूर्व यह जरूर समझ लें कि उसका सनातन धर्म, सनातन धर्मावलंबियों और नेपाल-भारत के रिश्ते पर क्या असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारत के करोड़ों लोगो की आस्था पर ओली के बयान से ठेस पहुंची है। जबकि भारत और नेपाल का रिश्ता रोटी-बेटी का है। महामण्डलेश्वर ने कहा कि नेपाल जिस रास्ते पर चल रहा है, उसको देखने से लगता रहा है कि वह शीघ्र चीन का गुलाम हो जायेगा। इतना ही नहीं नेपाल आज जो भी भाषा बोल रहा है या भारत के खिलाफ सीमा से लेकर नेपाल तक कर रहा है उसके पीछे चीन का हाथ है। कहा कि ईश्वर प्रधानमंत्री ओली को सदबुद्धि दे, जिससे वह भारत-नेपाल के बीच रिश्ते को पहले की तरह सामान्य कर सके। इससे दोनों देशों के करोड़ों लोगो को उसका लाभ मिलेगा। पूजन हवन में शोभा, नैना, मनीषा, परी, शिवानी, आशा, शेरू सहित अन्य लोग थे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in