king-bundela-designed-the-national-level-sant-samagam
king-bundela-designed-the-national-level-sant-samagam

राष्ट्रीय स्तर के संत समागम की राजा बुन्देला ने बनाई रुपरेखा

चित्रकूट, 23 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार कुम्भ के बाद तीर्थक्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के 11 दिवसीय संत समागम में देश के नामचीन संत-महंतों और कथाकारों की मौजूदगी रहेगी। आयोजन को भव्य बनाने को बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजा बुन्देला ने तीर्थक्षेत्र के सात अखाडों के संतों के साथ विचार विमर्श किया। शनिवार को बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि 11 दिवसीय राष्ट्रीय संत समागम का शुभारम्भ और समापन सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चैहान करेंगे। प्रतिदिन केन्द्रीय मंत्री या राज्यमंत्री शिरकत करेंगे। संत समागम सवेरे से शुरु होकर रात दस बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यूपी-एमपी में अलग-अलग टपरा टाकीजें बनाई जायेंगी। टाकीजों में धार्मिक फिल्में श्रीराम पर आधारित फिल्में बुन्देलखण्ड लोकविधाओं को जगह मिलेगी। अजीत सिंह ने बताया कि राजा बुन्देला आयोजन की पृष्ठभूमि को केशवगढ में संत-महंतों के साथ बैठक की है। सात अखाडों में बैठक निर्वाणी अखाडा, यज्ञवेदी मन्दिर में चर्चा हुई है। राजा बुन्देला के प्रयास प्रोटेक्शन मुम्बई ने खजुराहों में छह वर्षों से खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल किया जा रहा है। बैठक में महंत सत्यप्रकाश दास, महंत रामजी दास, महंत दिव्यजीवन दास, महंत आदित्यदास, अनुपम दास, राममनोहर दास, महंत भरतदास, महंत वरुण प्रपन्नाचार्य, महंत रामजनम दास, महंत मोहितदास, महंत कल्याणदास आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in