kids-will-draw-sports-garden-turf-grass-and-cartoons-mayor
kids-will-draw-sports-garden-turf-grass-and-cartoons-mayor

बच्चों को आकर्षित करेगी क्रीड़ा उद्यान की टर्फ घास और कार्टून : महापौर

— पांच करोड़ की लागत से बनेगा कारगिल पार्क में क्रीड़ा उद्यान : महापौर कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। अमृत योजना के तहत नगर निगम के मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में क्रीडा उद्यान बनकर तैयार हो गया है। यहां पर बच्चों को आकर्षित करने के लिए टर्फ घास लगाई गयी है और कार्टून भी जगह—जगह बने हुए हैं। इसकी लागत करीब पांच करोड़ रुपये है और बच्चों की मस्ती के लिए यह बेहतर प्लेटफार्म होगा। यह बातें शुक्रवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कही। उन्होंने बताया कि मोतीझील स्थित कारगिल पार्क को पहली बार बाल क्रीड़ा उद्यान के रुप में विकसित किया गया है। अमृत योजना के तहत बनाए गए इस चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के लिए न केवल आकर्षक झूले लगाए गए हैं, बल्कि फेमस कार्टून कैरेक्टर की थीम भी प्रदर्शित की गई है। इस चिल्ड्रेन पार्क को 12 साल के बच्चों के लिए रखा गया है। इस पार्क में ईपीडीएम रबर फ्लोरिंग के साथ टर्फ ग्रास का उपयोग किया गया है, जिससे अगर बच्चे गिरें तो चुटहिल न हों। इसके साथ ही यहां पर मल्टीस्टेशन झूले, सी-सॉ, क्लांइबिंग रीडर, मैरिगो राउंड, डुअल स्टेशन और अन्य झूले विकसित किए गए हैं। करीब पांच करोड़ की लागत से तैयार किए गए इस पार्क में कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम, चाचा चौधरी, मोटू पतलू भी यहां आने वाले बच्चों का मन बहलाएंगे। महापौर और नगर आयुक्त का कहना है कि ऐसे ही पार्क शहर के अन्य हिस्सों में भी विकसित किए जाएंगे। बताते चलें कि शुक्रवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने पार्क का उद्घाटन किया। इसके साथ ही दोनों ने यहां पर लगे झूलों की गुणवत्ता को भी परखा। बताया कि चिल्ड्रेन पार्क में रिवर फ्रंट, फूड कोर्ट, कनेक्टिंग ब्रिज और आकर्षक लाइटिंग का कार्य भी जल्द पूरा होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in