कासगंज मामले में एसपी की खानापूर्ति, सोरो कोतवाल को शिकायत प्रकोष्ठ को मिली नयी तैनाती
कासगंज मामले में एसपी की खानापूर्ति, सोरो कोतवाल को शिकायत प्रकोष्ठ को मिली नयी तैनाती

कासगंज मामले में एसपी की खानापूर्ति, सोरो कोतवाल को शिकायत प्रकोष्ठ को मिली नयी तैनाती

- एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कासगंज 27 जुलाई (हि.स.)। जनपद के सोरो कोतवाली क्षेत्र में हुए तीहरे हत्याकांड में कोतवाली पुलिस और क्षेत्रीय विधायक की भूमिका को लेकर परिवार ने संदिग्धता जताते हुए एडीजी अजय आनंद से न्याय की गुहार लगाई है। इस पर एडीजी ने एसपी को निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश देकर रवाना हो गये। इसके बाद एसपी ने सोरो कोतवाली के कोतवाल को शिकायत प्रकोष्ठ में नयी तैनाती देकर महज खानापूर्ति की है। हालांकि उन्होंने एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक समेत चार पुलिस कमियों को लाइन हाजिर भी किया है। एसपी सुशील घुले ने सोमवार की देर शाम को सोरो कोतवाली के कोतवाल रिपुदमन सिंह को हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ में तैनाती दी है। उनकी जगह पर ढोलना के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बहादुर सिंह को सोरों कोतवाली का नया कोतवाल बनाया गया है। वहीं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहर सिंह, उपनिरीक्षक भंवर सिंह और सिपाही सनोज कुमार, रवि कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। पीड़ित परिवार के द्वारा एडीजी से लगाई गयी गुहार के बाद एसपी ने सिर्फ खानापूर्ति की है। कई और थानेदार बदले एसपी ने कई थानेदारों को इधर से उधर किया है। इनमें निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक गंजडुंडवारा से प्रभारी निरीक्षक ढोलना, निरीक्षक गणेश सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक सहावर से प्रभारी निरीक्षक गंजडुंडवारा, निरीक्षक राजेश कुमार मीणा प्रभारी निरीक्षक सुन्नगढ़ी से प्रभारी निरीक्षक सहावर भेजा गया है। इसी तरह निरीक्षक सुभाषचंद्र वाचक पुलिस अधीक्षक कासगंज से प्रभारी निरीक्षक सुन्नगढ़ी, निरीक्षक गंगा प्रसाद को पुलिस लाइन से वाचक पुलिस अधीक्षक कासगंज में नयी तैनाती मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/ पुष्पेंद्र /दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in