केजीएमयू लैब में 3,969 कोरोना नमूनों की जांच में 412 संक्रमित, लखनऊ के 171 मामले
केजीएमयू लैब में 3,969 कोरोना नमूनों की जांच में 412 संक्रमित, लखनऊ के 171 मामले

केजीएमयू लैब में 3,969 कोरोना नमूनों की जांच में 412 संक्रमित, लखनऊ के 171 मामले

-राज्य की अन्य प्रयोगशालाओं की जांच में भी संक्रमण के नए मामले आए सामने लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार का सिलसिला जारी है और आज फिर बड़ी संख्या में नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बुधवार को जांच किये गए 3,969 नमूनों में 412 की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 171, कन्नौज के 89, शाहजहांपुर के 59, बाराबंकी के 31, हरदोई के 09, सीतापुर के 07, उन्नाव के 06, रायबरेली के 05, सुलतानपुर व कानपुर के 04-04, गोण्डा व अमेठी के 03-03, बहराइच, अयोध्या, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ व देवरिया के 02-02 तथा संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, बलरामपुर, बलिया, फतेहपुर, बस्ती, अम्बेडकरनगर व प्रतापगढ़ का 01-01 मरीज शामिल है। इसके साथ ही कई अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। गोण्डा जनपद में गुरुवार को संक्रमण के नए मामले स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें बढ़ाते नजर आए। केजीएमयू लखनऊ, जिला अस्पताल के ट्रूनैट और एंटीजन जांच की रिपोर्ट में 43 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 653 पहुंच गई है। सक्रिय मरीज 351 हैं और अब तक 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी हैं। वहीं इलाज के बाद अब तक 290 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सुलतानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है। जनपद में 41 नये संक्रमण के मामले सामने आये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीबीएन त्रिपाठी के मुताबिक अब तक जिले में 602 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं संक्रमण से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी में आज दोपहर तक 108 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि दो मरीजों की मृत्यु हो गयी है। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,558 हो गई है। जबकि 1,041 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 1,466 है। जबकि 51 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। बस्ती जिले में गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनैट मशीन तथा एंटीजेन टेस्ट किट की रिपोर्ट में 15 और नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 875 पहुंच गई है। जनपद में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24 है। 469 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 378 हो गई है। जालौन जनपद में कोरोना के आज 33 नये मामलों की पुष्टि हुई है। जिला कारागार से आज कुल 26 नये मामले सामने आये हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 363 हो गई है। अब तक 234 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 120 है। जनपद में अब तक संक्रमण से 09 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मदर डेयरी प्लांट में 35 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्लांट को 48 घंटे के लिये बन्द कर दिया गया है। अलीगढ़ में गुरुवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में एक और कोराेना पॉजिटिव हार्डवेयर कारोबारी की मौत हो गई। बुधवार को रिकॉर्ड 64 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 336 है। 962 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। 27 की मृत्यु हो चुकी है। कुल मरीजों की संख्या 1324 हो गई है। कानपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 4,637 मामले आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 194 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में 2434 सक्रिय मामले हैं। कल्याणपुर में दारोगा और सिपाही तथा साढ़ थाने का कंप्यूटर ऑपरेटर के संक्रमित पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आए पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए गए हैं। ताजनगरी आगरा में गुरुवार सुबह तक कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 1,730 पहुंच गई। जनपद में अब तक 99 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं 1,402 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in