केजीएमयू लैब में 3,792 कोरोना नमूनों की जांच में 207 संक्रमित, लखनऊ के 59 मामले
केजीएमयू लैब में 3,792 कोरोना नमूनों की जांच में 207 संक्रमित, लखनऊ के 59 मामले

केजीएमयू लैब में 3,792 कोरोना नमूनों की जांच में 207 संक्रमित, लखनऊ के 59 मामले

-बलरामपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरपी मिश्र की राजधानी में संक्रमण से मौत लखनऊ, 01 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का सिलसिला जारी है। राज्य में जिस तेजी से प्रतिदिन होने वाली कोरोना जांच में इजाफा किया जा रहा है, उसी के अनुरूप नए मामलों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ में कोरोना का बढ़ता प्रसार चिन्ता का विषय बना हुआ है। प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों से संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक दिन में मिले 562 नए मामले स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें बढ़ाते नजर आए। हालांकि राहत वाली है कि इसके सापेक्ष ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। वहीं शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की लैब से ही राजधानी में पचास से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई। राजधानी की केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को जांच किये गए 3,792 नमूनों में 207 की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इनमें शाहजहांपुर के 86, लखनऊ के 59, बाराबंकी के 27, हरदोई के 19, कन्नौज के 09, लखीमपुर खीरी के 02 तथा बरेली, बलिया, औरैया, बहराइच व अयोध्या का 01—01 मरीज शामिल है। इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हुई है। संत कबीरनगर में शनिवार को 540 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें चार पुलिस कर्मी समेत 40 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। पुलिस लाइन के दो व दुधारा थाने के दो कुल चार पुलिस कर्मी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जनपद में सर्वाधिक मेंहदावल ब्लॉक में 16, सेमरियावां ब्लॉक में 15, खलीलाबाद ब्लॉक में चार, बेलहरकला, पौली, नाथनगर, सांथा व बघौली ब्लॉक में एक-एक कुल 40 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जनपद में कोरोना से अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 648 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पर पहुंचे हैं। वर्तमान में 328 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। ताजनगरी में पत्नी और बेटों के बाद आगरा के भाजपा विधायक की भी कोरोना पॉजीटिव आ गए हैं। शनिवार को मिली रिपोर्ट में विधायक पॉजीटिव निकले हैं। वहीं उनके दो साथियों की रिपोर्ट निगेटिव है। इससे पहले शुक्रवार को विधायक के परिजन पॉजीटिव आए थे। उसके बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जनपद में अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1443 हो चुकी है। कोरोना से मृतक संख्या 99 हो चुकी है। वर्तमान में 262 सक्रिय मामले शहर में हैं। वहीं जनपद बलरामपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरपी मिश्र की कोरोना संक्रमण से शनिवार को केजीएमयू में मौत हो गई। वह मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। डॉ.मिश्रा एक सप्ताह पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालत गम्भीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था। पिछले दो दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। जनपद में अब तक 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके अलावा राजधानी की 30 वर्षीय महिला कोरोना मरीज ने भी शुक्रवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला को को 30 जुलाई की अपराह्न भर्ती किया गया था। महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। रोगी को सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम हो गया था। इस वजह से महिला को गंभीर रूप से सांस की तकलीफ होने लगी और उसकी मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in