जीआईसी में शुरू होगा केन्द्रीय विद्यालय का शिक्षण कार्य
जीआईसी में शुरू होगा केन्द्रीय विद्यालय का शिक्षण कार्य

जीआईसी में शुरू होगा केन्द्रीय विद्यालय का शिक्षण कार्य

- केन्द्रीय राज्यमंत्री ने डीआईओएस संग विद्यालय पहुंच देखी व्यवस्थाएं फतेहपुर, 11 जून (हि.स.)। शहर के जीटी रोड स्थित राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण से शुरू होने वाले केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षण व्यवस्थाओं को देखने के लिए गुरूवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं को देखने के बाद बताया गया कि इस वर्ष केन्द्रीय विद्यालय का शिक्षण कार्य जीआईसी से शुरू होगा। बताते चलें कि, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के प्रयासों से जिले में केन्द्रीय विद्यालय की मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया गया था लेकिन देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लाकडाउन की वजह से निर्माण कार्य धीमा हो गया था। जिस पर राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण के अंदर बने भवन में चालू वर्ष में केन्द्रीय विद्यालय के तहत कक्षा एक से लेकर पांचवी तक का शिक्षण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री व डीआईओएस ने जीआईसी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि चालू वर्ष 2020-21 का शिक्षण कार्य यहां से चलेगा। इसलिए समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें। उन्होने कहा कि जल्द ही केन्द्रीय विद्यालय का भवन बनकर तैयार हो जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in