keep-shops-closed-for-breaking-the-corona-chain-three-days-a-week-board-of-trade
keep-shops-closed-for-breaking-the-corona-chain-three-days-a-week-board-of-trade

कोरोना चेन तोड़ने को सप्ताह में तीन दिन दुकानें बंद रखें : व्यापार मंडल

प्रयागराज, 14 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने व्यापारियों से आवाहन किया है। कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए व्यापारी स्वतः जनहित में समाज का सहयोग करें और सप्ताह में तीन दिन अपनी दुकानें बंद करके कोरोना महामारी की चैन तोड़ने में अपना योगदान दे। प्रयागराज सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल एवं महामंत्री अमित कुमार सिंह ने इस आवाह्न पर बुधवार को सिविल लाइंस में दुकानदारों से अपील किया कि सिविल लाइंस के व्यापारी स्वतः अपनी दुकानों को शुक्रवार, शनिवार, रविवार को बंद रखें। जिसमें आवश्यक आपूर्ति जैसे दूध, सब्जी एवं दवाओं से सम्बंधित मेडिकल स्टोर को इससे मुक्त रखें। जिस तरह से कोरोना महामारी प्रयागराज को अपनी चपेट में ले रही है, उसको देखते हुए उद्योग व्यापार मंडल ने प्रयागराज के समस्त व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह अपनी दुकान है सप्ताह में तीन दिन स्वतः बंद रखें। उन्होंने सभी व्यापारियों से निवेदन किया है कि प्रयागराज को बचाने के लिए अपना सहयोग दें। इसके साथ ही पूरे जिले में नगर अध्यक्ष लालू मित्तल, जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी, मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी ने भी व्यापारियों से आह्वान किया है कि इस महामारी से निपटने में अपना सहयोग प्रदान कर अपनी दुकानें बंद रखें। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in