keep-a-close-eye-on-the-migrants-should-be-sent-only-after-investigation-destination-district-magistrate
keep-a-close-eye-on-the-migrants-should-be-sent-only-after-investigation-destination-district-magistrate

प्रवासियों पर रखी जाए पैनी नजर,जांच कराकर ही भेजा जाये गंतव्य : जिलाधिकारी

फिरोजाबाद, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी ने गुरूवार को कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु समर स्पेशल ट्रेनों एवं बसों के माध्यम से जनपद में आ रहे कामगार, श्रमिक एवं प्रवासियों को जांच तथा क्वारंटाइन किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा है कि बसों एवं ट्रेनों के माध्यम से जनपद में आ रहे व्यक्तियों की संख्या के दृष्टिगत एक क्वारंटाइन सेंटर जिला स्तर पर तथा प्रत्येक गांव में पंचायत स्तर पर स्थापित किया जाए। पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर ऐसे स्थान पर खोला जाए। जिसे पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान केंद्र न बनाया जाए। निगरानी समितियों के माध्यम से इन पर लगातार चौकस निगाह रखी जाए तथा इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटरों को और अधिक सक्रिय किया जाए। आईसीसीसी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन फीडबैक भी अवश्य लिया जाए। आईसीसीसी द्वारा बेड की उपलब्धता अद्यावधिक करते हुए मरीजों को बिना किसी विलम्ब के अस्पताल में बेड उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा है कि सभी फील्ड लेवल अधिकारी मास्क व हैंड ग्लब्स का प्रयोग नियमित तौर पर करें, प्रत्येक निकाय एवं पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा फायर ब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाइजेशन भी नियमित कराया जाए। उन्होंने सभी नगरीय एवं देहात क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई सैनिटाइजेशन कराए जाने तथा भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एल 02 एवं एल 03 कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन तथा आईसीयू वार्ड में सभी व्यवस्थाओं को एवं पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in