kaushambi-the-district-magistrate-took-stock-of-the-preparations-to-deal-with-the-third-wave-of-kovid-19
kaushambi-the-district-magistrate-took-stock-of-the-preparations-to-deal-with-the-third-wave-of-kovid-19

कौशाम्बी : कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

कौशाम्ब, 23 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बुधवार को मंझनपुर स्थित जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में स्थापित हो रहे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। तीसरी लहर की तैयारी के मद्देनजर पीआईसीयू कक्ष का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने को कहा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर लें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ पीएन चतुर्वेदी, सीएमएस डॉ दीपक सेठ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in