kaushambi-maternity-death-in-private-hospital-uproar-two-arrested
kaushambi-maternity-death-in-private-hospital-uproar-two-arrested

कौशाम्बी : निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, हंगामा, दो गिरफ्तार

कौशाम्बी, 17 जून (हि.स.)। पिपरी कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में गुरूवार को प्रसूता की मौत से नाराज़ परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इन्स्पेक्टर पिपरी ने अस्पताल के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेने की बात कही है। पिपरी कोतवाली क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ क़स्बा निवासी अजय केसरवानी की पत्नी मोनी केसवानी (22) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे नजदीकी गणेश हॉस्पिटल एण्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर में भर्ती कराया। प्रसव के दौरान मोनी की हालत बेहद नाजुक हो गई। मरीज की हालत बेहद नाज़ुक देख अस्पताल कर्मियों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। परिजन मरीज को प्रयागराज लेकर जाते, उसकी मौत हो गई। नाराज़ घरवालों ने अस्पताल कर्मचारियों पर गलत इलाज का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। परिवार के लोगो ने सड़क जाम कर कार्यवाही की मांग की। सूचना पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देकर स्थिति सामान्य की। परिजनों की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी राधेश्याम वर्मा ने बताया, तहरीर के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है। अस्पताल के दो कर्मचारियों को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कानूनी कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in