kashi-vidyapeeth-has-been-the-nursery-of-freedom-movement---kalraj-mishra
kashi-vidyapeeth-has-been-the-nursery-of-freedom-movement---kalraj-mishra

स्वतंत्रता आंदोलन की नर्सरी रहा है काशी विद्यापीठ - कलराज मिश्र

- काशी विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष समारोह में राज्यपाल का वर्चुअल सम्बोधन वाराणसी, 11 फरवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि यह संस्था स्वतंत्रता आंदोलन की नर्सरी रही है। विद्यापीठ से उनकी तमाम यादें जुड़ी हैं। शताब्दी वर्ष महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को परिसर स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित व्याख्यान को राज्यपाल कलराज मिश्र वर्चुअल सम्बोधित कर रहे थे। वहीं, नई शिक्षा नीति को सराहते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को नवोन्मेषी बनाने के साथ उनमें संस्कार जगाने वाली है। काशी विद्यापीठ की स्थापना व स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी भूमिका का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीयता का अलख जगाने के लिए ही इसकी स्थापना की गई। चंद्रशेखर आजाद, आचार्य नरेंद्र देव, आचार्य बीरबल, प्रो. राजाराम शास्त्री, मुंशी प्रेमचंद्र जैसे अनेक महापुरुषों को संस्था ने आलोकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. टीएन सिंह, कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ एसएल मौर्य ने किया। भैरव तालाब स्थित परिसर में तकनीकी खंड का लोकार्पण विश्वविद्यालय के भैरव तालाब स्थित बलवंत सिंह इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी परिसर में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तकनीकी खंड का लोकार्पण किया। इस दौरान कृषि मंत्री ने केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से कृषि में जहां बदलाव आएगा, वहीं कृषकों की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। कृषि मंत्री ने देश को एकीकृत कर संरक्षित खेती की ओर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। काशी विद्यापीठ के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के छात्र रहे लाल बहादुर शास्त्री और विश्वविद्यालय की नींव डालने वाले महात्मा गांधी की जो संकल्पना थी, उसे योगी और मोदी पूरा कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in