kasganj-summons-of-two-secretaries-on-the-flaws-found-in-the-panchayat-buildings
kasganj-summons-of-two-secretaries-on-the-flaws-found-in-the-panchayat-buildings

कासगंज : पंचायत भवनों में मिली खामियों पर दो सचिवों के जवाब तलब

- ग्राम सरसैठ एवं नगला कुन्दन में पंचायत भवन निर्माण के लिये भूमि चयन में गड़बड़ी कासगंज, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पंचायत भवन निर्माण कराये जा रहे है। जिसमें अमांपुर विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों ने भूमि चयन में गड़बड़ी करते हुये निर्माण कार्य प्रारम्भ किया। डीपीआरओ के निरीक्षण में यह गड़बड़ी सामने आयी तो डीपीआरओ ने दोनों ग्राम पंचायत सचिवों को आरोप पत्र जारी करते हुये कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी एसके यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत सरसैठ में पंचायत भवन निर्माण का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कार्य मौके पर देखा गया तो पाया गया कि पंचायत भवन निर्माण कार्य बंद है। प्रधान सुखवीर ने जब यह बताया कि पंचायत भवन के लिये पहले जमीन खरीदी गयी। फिर से उसे ग्राम पंचायतों को दान देकर पंचायत भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गयी है। पंचायत भवन शासन की डिजाइन एवं गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाये जाने पर सचिव अनीता निगम को आरोप पत्र जारी किया गया है। इसी तरह नगला कुन्दन में पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। जिसमें पंचायत भवन निर्माण ग्राम सभा की भूमि पर न कराते हुये निजी भूमि पर कराया जा रहा है। यहां पर पंचायत भवन निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। पंचायत भवन निर्माण का शासन से निर्धारित डिजाइन बदला हुआ पाया गया तथा पंचायत भवन निर्माण में काॅलम नहीं लगाये गये है। डीपीआरओ ने सचिव सतेन्द्र कुमार को आरोप पत्र जारी किया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि दोनों सचिवों से जबाब तलब किया गया है। दोनों पर कार्यवाही की जायेगी। दोनों ग्राम पंचायतों में डीपीआरओ ने सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प के कार्यो तथा साफ सफाई का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये गये। हिंदुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in