kasganj-scandal-police-giving-scape-in-search-of-moti39s-brothers-killed-in-encounter
kasganj-scandal-police-giving-scape-in-search-of-moti39s-brothers-killed-in-encounter

कासगंज कांड : मुठभेड़ में मारे गए मोती के भाईयों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

-दोनों पर घोषित है 25-25 हजार का इनाम कासगंज, 26 फरवरी (हि.स.)। दबिश पर गए एक सिपाही की पीट-पीटकर हत्या और दारोगा को मरणासन्न करने वाले मुख्य आरोपित मोती समेत दो भाईयों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। लेकिन अभी तक उसके दो भाई पुलिस की पकड़ से दूर है। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा का कहना है कि दोनों भाई मनपाल व मोहर सिंह पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। जिस तरह मोती की तलाश की जा रही थी। उसी तर्ज पर जनपद के पुलिस महकमे की एसओजी, सर्विलांस, सहित छह अन्य टीमे इन भाईयों की भी तलाश कर रही है। काली नदी की कटरी एवं गंगा की कटरी सहित आस पड़ोस के जनपदों फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, बदायूं, अलीगढ़, शाहजहांपुर में भी पुलिस इनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। जल्द ही दोनों भाई पुलिस की गिरफ्त में होंगे। विदित हो कि काली नदी की कटरी में कच्ची शराब का साम्राज्य फैलाने वाले आरोपित मोती ने बीती 09 फरवरी को पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उसने व उसके साथियों ने मिलकर सिपाही देवेंद्र की हत्या कर दी, जबकि दरोगा अशोक कुमार गंभीर हालत में जंगल में पाये गए थे। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 12 घंटे के भीतर मोती के भाई एलकार को मार गिराया। सहयोगी नवाब, मां सियादेवी, ममेरे भाई गुड्डू एवं मौसा को भी जेल भेज दिया और फरार मुख्य आरोपित मोती पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने मोती को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेन्द्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in