kasganj-police-team-held-hostage-for-raid-soldier-killed-injured-in-injuries
kasganj-police-team-held-hostage-for-raid-soldier-killed-injured-in-injuries

कासगंज: छापेमारी करने गई पुलिस टीम को बनाया बंधक, सिपाही की मौत, दारोगा जख्मी

- पुलिस ने कांबिंग के बाद जंगल में मिले घायल पुलिस कर्मी - मुख्यमंत्री योगी ने दोषियों को कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश कासगंज, 09 फरवरी (हि.स.)। जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में गांव में संचालित हो रही शराब की भट्टी का संचालन करने वाले लोगों की धरपकड़ करने गए उप निरीक्षक एवं एक सिपाही को बंधक बना लिया गया। देर शाम तक जब दोनों पुलिसकर्मी थाने पर वापस नहीं लौटे, तब अन्य पुलिसकर्मियों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। देर रात दोनों ही पुलिसकर्मी जंगल में घायल अवस्था में मिले। पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सिपाही की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने आरोपियों को पकड़ने के लिए फोर्स के साथ काम्बिंग कर रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। क्षेत्राधिकारी गवेद्र पाल सिंह ने बताया है कि मंगलवार की दोपहर बाद उप निरीक्षक अशोक पाल एवं आरक्षी देवेंद्र सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर नगला धीमर स्थित शराब की भट्टी पर दबिश देने गए। यहां से जब वे दोनों देर रात्रि तक वापस नहीं आए तब थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने उनकी तलाश प्रारंभ की। सर्विलांस के जरिए उनके फोन ट्रेस किए गए। दोनों की लोकेशन नगला धीमर के जंगलों में मिंलने पर जानकारी जिला मुख्यालय को दी गई । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक, आदित्य प्रकाश वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। जंगल में कांबिंग की गई। देर रात्रि दोनों पुलिसकर्मी घायल अवस्था में मिले। इन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सिपाही देवेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों को बनाकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस कर्मियों की बेहोशी की हालत होने के कारण घटना की पृष्ठभूमि की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि घायल दारोगा के होश में आने के बाद ही मामले की सही जानकारी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने इस घटना के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में घायल पुलिसकर्मी के समुचित इलाज मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए है। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in