कासगंज : मुठभेढ़ में मारे गए मोती का पुलिस की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार

kasganj-moti-killed-in-encounter-funeral-under-police-supervision
kasganj-moti-killed-in-encounter-funeral-under-police-supervision

कासगंज, 21 फरवरी (हि.स.)। जनपद में बीते दिनों काली नदी की कटरी में सिपाही की हत्या करने एवं दरोगा को मारपीट कर घायल के मामले में मुख्य आरोपित मोती को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। देर शाम को पुलिस की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार किया गया है। जनपद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मोती ने 12 दिनों तक पुलिस को खूब छकाया लेकिन पुलिस ने भी अपनी हार नहीं मानी। रविवार रात्रि लगभग तीन बजे क्षेत्राधिकारी पटियाली, एसओजी टीम, गंजडुंडवारा थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं सिकंदरपुर थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई के चलते काली नदी के किनारे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोती एवं उसके भाइयों मोहर सिंह मनपाल की घेराबंदी कर दी। मोती एवं उसके भाइयों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मोती गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके दोनों भाई मानपाल एवं मोहर सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मोती को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे ग्रामीण मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के इनामी बदमाश मोती के शव को पोस्टमार्टम पुलिस की देखरेख में हुआ। इसके बाद रविवार की देर शाम शव नगला धीमर ले जाया गया, जहां उसके परिजनों ने उसका रात मे काली नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया। मोती के भाई के बेटे ने उसे मुखाग्नि दी। मोती की मौत से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। रिश्तेदारों को छोड़कर कोई भी ग्रामीण मोती की अंतिम क्रिया में शामिल नहीं हुआ है। हिंदुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in