करणी सेना की महिलाओ ने जलाई चायनीज सामानों की होली
करणी सेना की महिलाओ ने जलाई चायनीज सामानों की होली

करणी सेना की महिलाओ ने जलाई चायनीज सामानों की होली

जौनपुर,20 जून (हि.स.)। करणी सेना महिला शक्ति ने शनिवार दोपहर नगर अम्बेडकर तिराहे पर चीन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए चीनी सामानों की होलिका जलाई । इस दरम्यान महिलाओ ने चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।लद्दाख सीमा पर चीनी सेना के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को करणी सेना महिला शक्ति की सदस्यो ने श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत से आज पूरा देश मर्माहत है हम लोग देश के प्रधानमंत्री से मांग करते है कि चीन को करारा जवाब देकर उन्हें सबक सिखाने का काम करे । आज से हमारा संगठन कसम खाता है कि हम लोग चाइना सामानों का प्रयोग नही करेंगे , न ही अपने किसी नाते रिश्तेदारों को करने देंगे । इस मौके पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनम सिंह, प्रदेश महा मंत्री दर्पण सिंह जी, मंडल अध्यक्ष वाराणसी जिलाध्यक्ष जौनपुर उर्वशी सिंह, सन्नो सिंह जिला संगठन महा मंत्री, अंजना सिंह जिला उपाध्यक्ष, अनामिका गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, संगीता जी जिला महा मंत्री, नीलम मिश्रा जिला महा मंत्री, जिलाध्यक्ष ऋषि सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे । हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in