kanpur39s-historic-ganga-fair-will-be-celebrated-on-april-2
kanpur39s-historic-ganga-fair-will-be-celebrated-on-april-2

दो अप्रैल को मनाया जाएगा कानपुर का ऐतिहासिक गंगा मेला

- अंग्रेजी हुकूमत के समय से अनुराधा नक्षत्र के दूसरे दिन मनाया जाता है गंगा मेला - हटिया से भैसा गाड़ी पर रंगों के भरे ड्रमों लेकर निकलती हैं हुरियारों की टोलियां कानपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। बिट्रिस हुकूमत के दौरान होली में रंग खेलने वाले युवकों को जेल भेजने की घटना को कानपुर में आज भी याद किया जाता है। जनता के विरोध में अनुराधा नक्षत्र के दूसरे दिन जब युवकों को छोड़ा गया तो कानपुर में फिर से होली मनायी गयी और इसे गंगा मेला नाम दिया गया। इसी क्रम में इस बार भी अनुराधा नक्षत्र के दूसरे दिन दो अप्रैल को गंगा मेला मनाया जाएगा। हटिया होली महोत्सव कमेटी ने पंडित राम कुमार बाजपेई से पूछा इस वर्ष होली की अनुराधा नक्षत्र कब पड़ेगी। पंडित राम कुमार ने पत्रा देखकर बताया कि इस वर्ष अनुराधा नक्षत्र एक अप्रैल को दोपहर में लग रही है जो कि दो अप्रैल को दिन शुक्रवार को अपराहन तक रहेगी और रंग पंचमी भी है। कमेटी के संरक्षक मूलचंद सेठ, संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई, विनय सिंह आपस में तय किया कि हिंदू धर्म में उदित का महत्व होता है। इसमें अनुराधा नक्षत्र दो अप्रैल को शुक्रवार को है, इसलिए गंगा मेला सनातन की प्राचीन परंपरा के अनुसार दो अप्रैल को ही मनाया जाएगा। संयोग से इस दिन रंग पंचमी भी है। बताया कि होलिका दहन 28 मार्च रविवार को होगा और पूरे देश में 29 मार्च को होली खेली जाएगी, लेकिन कानपुर की होली का समापन सन 1942 आजादी के दीवानों की याद में मनाए जाने वाले गंगा मेला के दिन दो अप्रैल को होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in