कानपुरः इंटरमीडिएट में शोभित ने चौथा और हाईस्कूल में अर्शिमा ने प्रदेश में पाया दसवां स्थान
कानपुरः इंटरमीडिएट में शोभित ने चौथा और हाईस्कूल में अर्शिमा ने प्रदेश में पाया दसवां स्थान

कानपुरः इंटरमीडिएट में शोभित ने चौथा और हाईस्कूल में अर्शिमा ने प्रदेश में पाया दसवां स्थान

- शोभित आईएएस तो अर्शिमा का है वैज्ञानिक बनने का सपना कानपुर, 27 जून (हि.स.)। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में शोभित कुमार ने 94.83 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में चौथा स्थान पाया। इसके साथ ही हाईस्कूल परीक्षा में अर्शिमा शेख ने 93.83 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में दसवां स्थान पाया। दोनों ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है। शोभित भविष्य में आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा करने की बात कही है तो वहीं अर्शिमा का सपना वैज्ञानिक बनने का है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2020 में कानपुर की अर्शिमा शेख ने 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। अर्शिमा ने 600 में से 563 अंक प्राप्त किए हैं। अर्शिमा सेंट जेवियर स्कूल नारामऊ की छात्रा है। अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर के छात्र शोभित कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में चौथी रैंक प्राप्त करके शहर का नाम रोशन किया है। शानदार 94.83 फीसदी अंक हासिल करके उन्होंने लाखों छात्रों को पीछे छोड़ते हुए अपनी यह जगह बनाई है। शोभित कुमार का कहना है कि इंजीनियरिंग करने के बाद आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहता हॅूं। वहीं अर्शिमा का कहना है कि वैज्ञानिक बन देश की सेवा करना सपना है। अर्शिमा ने बताया वो अपने साथियों की भी पढ़ाई में समझाकर मदद करती हैं। छोटा भाई अर्श अहमद कक्षा आठ का छात्र है। अर्शिमा उसकी भी पढ़ाई में मदद करती हैं। परीक्षा के दौरान कठिन विषयों की तैयारी पर उन्होंने सबसे ज्यादा जोर दिया। वह पांच घंटे से अधिक पढ़ाई करती थीं। अर्शिमा की मां अंजुमन बीए पास हैं वहीं पिता ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई की है। अर्शिमा ने बताया कि उनकी मां बायोलॉजी विषय में उनकी मदद करती थीं। यह रहा जनपद में परीक्षा परिणाम कानपुर में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट का 86.10 और हाईस्कूल का 91.64 फीसद परिणाम रहा। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 53576 में 50681 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 43635 उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह हाईस्कूल की परीक्षा में पंजीकृत 53553 में 50280 सम्मिलित हुए थे, जिसमें 46078 छात्र छात्राएं पास हुई हैं। छात्रों का पछाड़ अव्वल रही छात्राएं ओवरऑल परिणाम पर नजर डालें तो इस बार छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ दिया है। इंटरमीडएट में 91.17 छात्राएं और 81.59 छात्र पास हुए हैं, वहीं हाईस्कूल में 94.58 छात्राएं और 88.86 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस तरह जनपद में इंटरमीडिएट में पास हुए 43635 में 21882 छात्र और 21753 छात्राएं पास हुई हैं, वहीं हाईस्कूल में भी उत्तीर्ण 46078 में 22948 छात्र और 23130 छात्राएं शामिल हैं। अर्चित ने किया शहर टॉप बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज का यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेहतर रहा। प्रधानाचार्या डा. ममता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में अर्चित तिवारी ने 92.83 फीसदी अंक लाकर शहर में टॉप किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में यामिनी कुमार ने 84 फीसदी अंक लाकर विद्यालय टॉप किया है। बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सभी छात्र व छात्राएं ससम्मान परीक्षा को पास किये हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूलों में नहीं रही चहल कदमी यूपी बोर्ड का परिणाम आते ही जहां हर वर्ष स्कूलों में जबरदस्त उत्साह रहता था और चहल कदमी रहती थी तो वहीं इस वर्ष पहली बार कोरोना के चलते स्कूलों में उत्साह तो रहा पर चहल कदमी नहीं रही। यही नहीं स्कूल संचालकों ने छात्रों को विद्यालय बुलाने की हिम्मत भी नहीं की, क्योंकि प्रशासन ने सख्त आदेश दे रखा था। हालांकि स्कूल प्रबंधन अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को फोन पर बधाई देते रहे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते भी दिखे। वहीं छात्र व छात्राओं ने भी अपने गुरुजनों का फोन करके आर्शीवाद लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in