कानपुर : सेंट्रल में रिजर्वेशन की महिला स्टॉफ हुई कोरोना संक्रमित
कानपुर : सेंट्रल में रिजर्वेशन की महिला स्टॉफ हुई कोरोना संक्रमित

कानपुर : सेंट्रल में रिजर्वेशन की महिला स्टॉफ हुई कोरोना संक्रमित

कानपुर,19 जुलाई (हि. स.)। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। तो वहीं कोरोना मरीजों से होने वाली मौत की संख्या भी एक सैकड़ा पार कर चुकी है। इसी कड़ी में रेलवे विभाग के रिर्जवेशन हाउस में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आ जाने से हड़कंप मच गया है। इससे पहले जीआरपी थाने के सात सिपाही कोरोना संक्रमित आये थे। कानपुर सेंट्रल के हिमांशु शेखर उपाध्याय (उप मुख्य यातायात प्रबंधक) ने बताया कि यात्री आरक्षण केंद्र में कार्यरत एक महिला रिजर्वेशन स्टॉफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण सिटी साइड स्थित आरक्षण कार्यालय को रविवार और सोमवार के लिए बंद कर दिया गया है। जिसे सेनिटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को उन सभी स्टॉफ को आइसोलेट कराने का निर्देश दिया गया है जो ड्यूटी के दौरान उस महिला स्टॉफ के संपर्क में आए थे। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सिटी साइड स्थित आरक्षण केंद्र सोमवार तक बंद कर दिया गया है, जिसमे कि आरक्षण बुकिंग और टिकट रद्दीकरण का कार्य कानपुर सेंट्रल के सिटी साइड बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि कैंट साइड में करेंट रिजर्वेशन काउंटर और चार्टिंग का ही कार्य होगा। साथ ही आईआरसीटीसी के माध्यम से आरक्षण संबंधी कार्य ऑनलाइन पूर्व की भांति जारी रहेगी । हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in