कानपुर प्रकरण को लेकर विपक्ष की सियासत: कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा
कानपुर प्रकरण को लेकर विपक्ष की सियासत: कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा

कानपुर प्रकरण को लेकर विपक्ष की सियासत: कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा

मुख्यमंत्री योगी बोले व्यर्थ नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान लखनऊ, 03 जुलाई (हि.स.)। कानपुर में दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर विपक्ष की सियासत शुरू हो गई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सत्ताधारियों-अपराधियों की मिलीभगत का खामियाजा पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा-अखिलेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज ट्वीट किया कि कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के आठ वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में 'सत्ताधारियों और अपराधियों की मिलीभगत का खामियाजा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है। अपराधियों को जिन्दा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए। पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया कि 'रोगी सरकार' के जंगलराज में 'हत्या प्रदेश' बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना। पार्टी ने शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ के मुआवजे की मांग के साथ ही कहा कि सत्ता कनेक्शन का पर्दाफाश होना चाहिए। घटना शर्मनाक, कानून व्यवस्था पर अधिक चुस्त-दुरुस्त होने की जरूरत-मायावती वहीं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया कि कानपुर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी सहित आठ पुलिसकर्मियों की मौत व सात अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को सरकार को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े। सरकार मृतक पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बीएसपी की यह मांग है। यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ-प्रियंका वाड्रा कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित आठ जवान शहीद हो गए। यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं। यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। उन्होंने कहा कि आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए कानपुर की घटना जंगलराज की भयावह तस्वीर-अजय लल्लू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि घटना बेहद दु:खद है और हमारी संवेदना शहीद परिवारों के साथ है। वहीं उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानपुर की घटना जंगलराज की भयावह तस्वीर है। अपराधी बेखौफ हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है, जिस दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात नहीं करते हैं। पिछले समयों में मुख्यमंत्री लगातार सड़कों पर,सदन में कहते नहीं थकते थे कि अपराधी या तो जेल में हैं या उप्र छोड़ कर भाग चुका है। आप सबको याद होगा इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की भीड़ ने हत्या की थी। हत्यारोपितों को भाजपा सरकार के लोग कंधे पर घूमाने का काम करते थे। जिस अपराधी ने आज घटना को अंजाम दिया है उसने एक राज्यमंत्री की भी हत्या की थी। यदि वो इतना बड़ा हिस्ट्रीशीटर था तो अब तक जेल से बाहर क्यूं था? सत्ता के संरक्षण में इतनी बड़ी घटना हुईं है। उन्होंने घटना को लेकर मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग की और कहा कि सभी अपराधियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए। पुलिसकर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्वों का किया निर्वहन, उप्र कभी भूलेगा नहीं वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद कानपुर में 'कर्तव्य पथ' पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आठ पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उ.प्र. उसे कभी भूलेगा नहीं। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने घटना के बाद शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को तलब किया। उन्होंने डीजीपी ने तत्काल ही इस घटना की रिपोर्ट मांगने के साथ अपराधियों के खिलाफ कम से कम समय में सख्त एकशन का निर्देश दिया। इसके बाद विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। एसटीएफ को भी इसमें लगाया गया है। वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आज दो बदमाश मारे गए हैं। सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ-बृजेश पाठक प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के साथ है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in