कानपुर देहात व्यापारी अपहरण व हत्या प्रकरण : राज्य सरकार ने आरोपितों पर एनएसए के तहत कार्रवाई के दिए निर्देश
कानपुर देहात व्यापारी अपहरण व हत्या प्रकरण : राज्य सरकार ने आरोपितों पर एनएसए के तहत कार्रवाई के दिए निर्देश

कानपुर देहात व्यापारी अपहरण व हत्या प्रकरण : राज्य सरकार ने आरोपितों पर एनएसए के तहत कार्रवाई के दिए निर्देश

लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर देहात में व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में आरोपितों पर एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस प्रकरण में पुलिस की जवाब देही तय होगी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलायेगी। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। उल्लेखनीय है कि कानपुर देहात के भोगनीपुर के गांव चौरा स्थित नेशनल धर्म कांटे से ब्रजेश पाल का अपरहण हो गया था। 12 दिन बाद मंगलवार को देवराहट थानाक्षेत्र स्थित कुएं में अपहृत का शव पुलिस को मिला। परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। भाई राजेश ने कहा है कि इस मामले में पुलिस लगातार लापरवाही बरतती गयी, जिससे अपहरणकर्ताओं ने बृजेश की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है। पुलिस ने इस मामले में बृजेश के एक साथी को पकड़ा है। उसने ही पुलिस को बताया था कि शव कुएं फेंका हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/ मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in