कानपुर के आस-पास मंडरा रहा टिड्डी दल, किसानों के साथ अधिकारी भी कर रहे रतजगा

कानपुर के आस-पास मंडरा रहा टिड्डी दल, किसानों के साथ अधिकारी भी कर रहे रतजगा
कानपुर के आस-पास मंडरा रहा टिड्डी दल, किसानों के साथ अधिकारी भी कर रहे रतजगा

- कभी कानपुर देहात की ओर से उड़ता है टिड्डी तो कभी उन्नाव की ओर से - अधिकारियों और किसानों की सतर्कता से जनपद में नहीं टिक पा रहा दल - टिड्डी दल के हमले से आशंकित किसानों से लेकर शहरी भी भयभीत — सीडीओ की निगरानी में गठित हुआ टिड्डी आपदा राहत दल कानपुर, 30 जून ( हि .स . ) । पाकिस्तान व पाकिस्तान की सीमा रेगिस्तानी इलाके से चला टिड्डी दल करीब डेढ़ माह से मध्य प्रदेश की सीमा बुन्देलखण्ड में मंडरा रहा था। यहां से अब टिड्डी दल दोआबा यानी कानपुर परिक्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। यह टिड्डी दल कभी कानपुर देहात की ओर से तो कभी उन्नाव जनपद की ओर से कानपुर नगर में प्रवेश करने की फिराक में है। वहीं दूसरी ओर किसानों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी रतजगा कर रहे हैं, जिसके चलते अभी कानपुर नगर में टिड्डी दल टिक नहीं पा रहा है। फिलहाल उन्नाव की ओर से उड़ा टिड्डी दल कानपुर नगर होते हुए कानपुर देहात में मंडरा रहा है। इसको देखते हुए किसान और अधिकारी सर्तक हैं। बुन्देलखण्ड के जालौन जनपद से शनिवार देर शाम टिड्डियों का दल कानपुर देहात जनपद में प्रवेश किया। यह दल रविवार को अकबरपुर आते-आते तीन भागों में बंट गया और कानपुर नगर में भी प्रवेश कर गया। जनपद में प्रवेश करते ही अधिकारियों और किसानों की सतर्कता से दल को भगाया गया, पर रविवार को देर शाम फतेहपुर से होते हुए दूसरा टिड्डी दल कानपुर नगर की सीमा उन्नाव जनपद के ट्रांस गंगा सिटी के आस-पास पहुंच गया। इस पर कानपुर नगर प्रशासन फिर चिंतित हुआ और दल पर पैनी नजर गड़ा दी। इसके साथ ही किसानों और शहरवासियों को अलर्ट कर दिया गया। ट्रांस गंगा सिटी के पास मंडरा रहा टिड्डी दल मंगलवार को उड़ान भरी और कानपुर नगर जनपद में प्रवेश कर गया। इस पर अधिकारियों और किसानों ने जगह-जगह थाली और ढोल नगाड़ा पीटना शुरु कर दिया। इसके साथ आग लगाकर धुआं किया गया, जिसके चलते टिड्डी दल बराबर उड़ता गया और किसानों व अधिकारियों ने दल को कानपुर नगर सीमा से बाहर कर दिया। जिलाधिकारी डा. बीडीआर तिवारी ने बताया कि गंगा बैराज के कटरी क्षेत्र, जनपद उन्नाव में टिड्डी दल रात्रि प्रवास किया। यहां से मंगलवार को उड़ान भरते हुए गंगा बैराज से ग्राम खेवरा कटरी, हेंगु पुर, सिंहपुर कछार, प्रेमपुर कछार से होते हुए मंधना क्षेत्र से उड़ते हुए, ब्लॉक चौबेपुर के ग्राम पेम, पचौर, नहरिया, बनसाठी, रायपुर गोपालपुर व निगोहा होते हुए शोभन सरकार, जुगराजपुर पुर, बैरीबाग पुर जनपद कानपुर देहात में प्रवेश कर गया। वापसी कर सकता है टिड्डी दल जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह से ही उप कृषि निदेशक, जिला कृषि रक्षा अधिकारी कल्यानपुर एवं चौबेपुर के कृषि विभाग की समस्त टीम के साथ मौके पर मौजूद रहें। फिलहाल जनपद कानपुर नगर की सीमा में किसी भी टिड्डी दल के होने की सूचना ब्लॉक स्तरीय निगरानी दलों द्वारा नहीं प्राप्त हुई है। वहीं अभी भी आशंका है कि टिड्डी दल जनपद में एक बार फिर प्रवेश कर सकता है। इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट जारी है और अधिकारियों के साथ किसान भी बराबर मेहनत कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन एवं कृषि विभाग के सहयोग से जनपद में टिड्डी आगमन के कारण कहीं क्षेत्र में कोई क्षति नहीं होने दी गयी। आपदा राहत दल का हुआ गठन जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की निगरानी में पांच टिड्डी आपदा राहत दल का गठन किया गया है। यह आपदा राहत दल अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर खण्ड विकास अधिकारी और उप जिलाधिकारियों से यथावश्यक तालमेल स्थापित कर टिड्डी दल के रोकथाम और नियंत्रण के लिए लगातार कार्यवाही कर रहा है। बताया कि शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे का समय अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस समय सबसे ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है किसान भाइयों से अपील है कि अपने-अपने खेतों में इस समय धुआं करें जिससे वह आपके खेत या ग्राम में न बैठने पाए। साथ ही जिस-जिस जगह से टिड्डी दल गुजरा है वहां किसान भाई बायोपेस्टिसाइड्स ट्राईकोडर्मा/बिवेरिया बैसियाना से भूमि शोधन अवश्य करें। यदि खड़ी फसल है तो उक्त बायोपेस्टिसाइड्स का छिड़काव करें, दोनों रसायन कृषि रक्षा इकाइयों पर उपलब्ध हैं। टीम भावना के कार्य से मिली सफलता जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि आज प्रातः गंगा बैराज की तरफ से कानपुर नगर जनपद में टिड्डी दल का आगमन हुआ, लेकिन टिड्डी दल के संभावित खतरे को देखते हुए पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया था और पूरी तैयारियां कर ली गई थी। पुलिस प्रशासन और मुख्य रूप से कृषि विभाग के उपनिदेशक कृषि और उनकी टीम कृषि सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में तकनीकी टीम, फायर ब्रिगेड की टीम सभी पहले से लगी हुई थी और लोगों ने इसमें पूरा सहयोग दिया। सभी के समेकित प्रयास से यह टिड्डी दल अभी जनपद की सीमा के बाहर सुरक्षित रूप से खदेड़ दिया गया। यह दल गंगा बैराज के बाद मंधना साइड से होते हुए चौबेपुर की तरफ कुछ गांव को टच करते हुए और रायपुर, गोपालपुर क्षेत्र से होते हुए वर्तमान में कानपुर देहात जनपद की सीमा में प्रवेश किया। हमारे अधिकारियों ने और लोगों ने एक टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करते हुए सफलतापूर्वक उन्हें बाहर निकालने का कार्य किया है, पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। बिठूर में बरती गई अतिरिक्त सतर्कता टिड्डियों के इस झुंड को लेकर बिठूर में अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। बताया जाता है कि चौबेपुर की तरफ जाते समय टिड्डियों ने परगही पेम गांव में हमला किया। कृषि विभाग के अधिकारी पहले से ही सतर्क थे, ऐसे में वह भी मौके पर पहुंच गए। जैसे ही टिड्डियों का यह दल मक्का की फसल पर बैठा तो ग्रामीणों ढोल से लेकर बर्तन बजाने के साथ पटाखे भी छोड़े। कृषि विभाग से लेकर ग्रामीणों की मेहनत की वजह से टिड्डियों के दल ने फसल को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाया। हिन्दुस्थान समाचार/ अजय / मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in