कानपुर की घटना योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है : माले

कानपुर की घटना योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है : माले
कानपुर की घटना योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है : माले

लखनऊ, 03 जुलाई (हि.स.)। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने कहा है कि कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र की घटना, जिसमें आठ पुलिसकर्मी बीती आधी रात मारे गए, योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है। पार्टी ने योगी सरकार से सवाल किया कि जब सारे खूंखार अपराधी यूपी छोड़कर चले गए हैं, जैसा कि सरकार दावा करती रहती है, तो फिर कानपुर की घटना क्यों हुई? पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि 60-60 मुकदमों का अपराधी, जिनमें हत्या से लेकर गंभीर किस्म के अपराध शामिल हैं, कैसे आजाद था ? यदि कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद होती, तो अपराध-राजनीति के गठजोड़ से पैदा हुए विकास दुबे जैसे सरगनाओं को सलाखों के पीछे बहुत पहले होना चाहिए था। यह अपराधियों-दबंगों को संरक्षण देने का नतीजा है। ऐसे में, एक डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in