कानपुर एनकाउंटर : शहीद पुलिसकर्मियों के ​​परिवार को सरकार दे एक करोड़ का मुआवजा-सुनील साजन
कानपुर एनकाउंटर : शहीद पुलिसकर्मियों के ​​परिवार को सरकार दे एक करोड़ का मुआवजा-सुनील साजन

कानपुर एनकाउंटर : शहीद पुलिसकर्मियों के ​​परिवार को सरकार दे एक करोड़ का मुआवजा-सुनील साजन

लखनऊ, 03 जुलाई (हि.स.)। कानपुर में गुरुवार की देर रात को हुए मुठभेड़ में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं। इस घटना के बाद विपक्षियों ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। सपा नेता ने राज्य सरकार से मांग की है कि शहीद परिवार को मुआवजे के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये दें। उन्नाव सीट से विधानसभा सदस्य व सपा नेता सुनील साजन ने कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश के बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि कानपुर की पुलिस सत्तासंरक्षित अपराधियों के यहां दबिश देने जाती है। अपराधी पुलिस को देखकर हमला कर देते हैं। सीओ, थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो जाते हैं। भारी संख्या में पुलिस कर्मी घायल हो जाते है। सरकार अभी भी जुमले मार रही है कि उत्तर प्रदेश में अपराध नहीं है। यूपी में अपराधी खत्म हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद योगी जी आंखे खोले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें उनको सजा दें। समाजवादी पार्टी यह मांग करती है कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in