kanpur-sagar-national-highway-has-been-struggling-for-13-hours
kanpur-sagar-national-highway-has-been-struggling-for-13-hours

13 घंटे जाम से जूझता रहा कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग

- यमुना व बेतवा पुलों पर खराब हुए ट्रक बने जाम का कारण हमीरपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। हाईवे स्थित यमुना पुल और बेतवा पुल में ट्रक के खराब होने से हाईवे 13 घंटे तक जाम रहा। वही हल्का पुल्का जाम खुलने के दौरान चालक ट्रकों को लेकर भागने लगे। जिससे कानपुर नगर के रामपुर मोड़ के पास दो ट्रक आमने सामने भिड़ गए। जिसकी वजह से जाम और बढ़ गया। हमीरपुर और कानपुर पुलिस ने मिलकर सोमवार को जाम खुलवा सकी। जिससे करीब 13 घंटे हाईवे जाम से जूझता रहा। मौरंग से भरा एक ओवरलोड ट्रक कानपुर की ओर जा रहा था। तभी ट्रक कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 34 स्थित यमुना पुल के बीचों बीच खराब हो गया। स्थानीय पुलिस और यातायात कर्मियों ने मशक्कत कर खराब ट्रक को क्रेन की मदद से दो घंटे बाद हटवाकर किनारे कराया और जाम को खुलवाया। मगर भारी व छोटे वाहनों की लंबी कतार लगी होने से वाहन रेंगते हुए निकलने लगे। अभी यातायात पूरी तरह से सामान्य नहीं हुआ था कि रात करीब दो बजे बेतवा पुल में एक और ओवरलोड ट्रक खराब हो गया। जिससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। इसीबीच कानपुर नगर के सजेती थानाक्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास जल्द निकलने की होड़ में दो ट्रक आमने सामने टकरा गए। जिसमें दोनों ट्रकों के क्लीनर मामूली रूप से चुटहिल हो गए। ट्रकों के भिड़ने से जाम और बढ़ गया। सोमवार को जाम खुल सका। जाम में एंबुलेंस, प्राइवेट वाहनों के अलावा कई बसें फंसी रही। जाम सजेती थानाक्षेत्र के आनूपुर मोड़ से लेकर सुमेरपुर थानाक्षेत्र के नरायनपुर तक लगा रहा। वही अधिकांश रोडवेज बस चालक जाम के कारण शहर स्थित डिपो ही नहीं आए और वह सीधे अपने गतंव्य को निकल गए। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in