kanpur-police-set-the-example-of-friend-policing-by-stabbing-the-injured
kanpur-police-set-the-example-of-friend-policing-by-stabbing-the-injured

कानपुर पुलिस ने घायलों को मरहम-पट्टी कर मित्र पुलिसिंग की मिसाल कायम की

- चौबेपुर पुलिस की सराहनीय पहल का क्षेत्रीय लोगों के बीच बना चर्चा का विषय कानपुर, 30 मार्च (हि.स.)। महानगर में पुलिस कमिशनरी लागू होते ही पहले पर्व होली में इसका असर साफ देखा गया अन्य वर्षों की भांति, इस बार अन्य साल की तुलना में होली के पर्व पर आपराधिक घटनाओं में कमी देखी गयी। हालांकि सड़क दुर्घटनाएं जरूर हुई लेकिन इसमें भी पुलिस की सराहनीय पहल रही और फर्स्ट एड बॉक्स का प्रयोग कर खुद पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका निभाते हुए घायलों का इलाज किया। चौबेपुर थानाक्षेत्र में देर रात होली के पर्व पर मस्ती में घूम रहे कई नवयुवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। राहगीरों ने सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस फौरन सभी घायलों को नजदीक स्थित थाना ले गयी और मुख्यमंत्री की योजना महिला हेल्प डेस्क पर फर्स्ट एड बॉक्स का प्रयोग करते हुए पुलिस कर्मियों ने घायलों का इलाज किया। पुलिस कर्मियों ने जिस तन्मयता के साथ फर्स्ट एड बॉक्स की औषधियों के साथ घायलों की ड्रेसिंग की उससे तो एक नजर देखने में ये लगा ये किसी डॉक्टर से कम नहीं है। प्राथमिकी इलाज में मिले लाभ से घायलों ने पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। पुलिस की सराहनीय पहल की चर्चा आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी। लोगों के मन में एक ही सवाल कौंध रहा था, ये पुलिस कमिशनरी लागू होने का परिणाम है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in