झांसी में दबिश देने आयी कानपुर पुलिस टीम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दरोगा की मौत
झांसी में दबिश देने आयी कानपुर पुलिस टीम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दरोगा की मौत

झांसी में दबिश देने आयी कानपुर पुलिस टीम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दरोगा की मौत

चार पुलिसकर्मी घायल, उपचार के लिए भेजा गया मेडिकल काॅलेज झांसी,18 जुलाई (हि.स.)। झांसी में एक मामले में दबिश देने आयी कानपुर पुलिस टीम की गाड़ी शनिवार की सुबह जनपद की सीमा के मोंठ थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार पांच पुलिस कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने घायल दरोगा को मृत घोषित कर दिया। मोंठ थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कानपुर स्थित चकेरी थाने की पुलिस झांसी में किसी मामले में दबिश के लिए आ रही थी। अभी उनकी गाड़ी झांसी-कानपुर हाईवे स्थित भुजौंद गांव के पास सुबह करीब पांच-छह बजे के समय पहुंची थी कि तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके चलते घटना के दौरान कार में सवार पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज के लिए भेजा। यहां मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल हुए दरोगा मनोज पाटिल को मृत घोषित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in