kanpur-four-children-drowned-while-bathing-in-the-ganges-river-one-drowned
kanpur-four-children-drowned-while-bathing-in-the-ganges-river-one-drowned

कानपुर : गंगा नदी में नहाते हुए चार बच्चे डूबे, एक की डूबकर मौत

— ग्रामीणों ने तीन बच्चों को सुरक्षित निकाला गया, मृतक के परिवार में मचा कोहराम कानपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में नहाते हुए चार बच्चे डूब गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन बच्चों को नदी में डूबने से बचा लिया गया। इस बीच चौथे बच्चे को एक घंटे की तलाश के बाद खोज निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। चौबेपुर के बाजिदपुर गांव में रहने वाला शुभ, अंश, हिमांशु और उत्कर्ष दोस्त हैं। चारों मंगलवार दोपहर मवेशियों को चराने व पानी पिलाने के लिए पटकापुर गंगा घाट पहुंच गए। मवेशियों को पानी पिलाने के बाद नौ वर्षीय उत्कर्ष पुत्र राजेश यादव व शुभ नहाने के लिए नदी में उतर गए। दो साथियों को नदी में नहाते देख अंश व हिमांशु भी पानी में उतर गए। चारों दोस्त गंगा नदी में नहाते हुए खेलने लगे और गहराई में पहुंचने के चलते डूब गए। आवाज सुनकर घाट पर ग्रामीण पहुंच गए और बच्चों की तलाश शुरु हुई। इस बीच पुलिस को भी सूचना दे दी गई। ग्रामीणों ने गंगा में डूब रहे अंश, हिमांशु व शुभ को बचा लिया, लेकिन उत्कर्ष नदी में लापता हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ नदी में डूबे बच्चे की तलाश शुरु की गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का मृत शव खोज निकाला गया। चौबेपुर थाना प्रभारी कृष्ण मोहन राय ने बताया कि गंगा नदी में नहाने हुए एक नौ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। नदी में डूबे तीन अन्य बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना की जानकारी पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवारीजनों का रो-रोकर बेहाल है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in