kanpur-former-bjp-mp-shyam-bihari-mishra-who-gave-light-to-business-society-set-sun
kanpur-former-bjp-mp-shyam-bihari-mishra-who-gave-light-to-business-society-set-sun

कानपुर: व्यापारी समाज को प्रकाश देने वाले पूर्व भाजपा सांसद श्याम बिहारी मिश्रा का अस्त हुआ सूर्य

— दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भतीजे हनुमान मिश्रा का भी सुबह हो चुका है निधन कानपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण जनपद में तेजी से बढ़ रहा है और लोग रोजाना चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को दूसरे पहर व्यापारी समाज को प्रकाश देने वाले व चार बार के भाजपा से सांसद रहे 94 वर्षीय श्याम बिहारी मिश्रा का भी सूर्य सदैव के लिए अस्त हो गया। इससे व्यापारी समाज और शहरवासियों में शोक की लहर डूब गयी और खासकर मिश्रा परिवार में, क्योंकि सुबह ही उनके भतीजे व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हनुमान मिश्रा का भी निधन हो गया था। हालांकि हनुमान मिश्रा का निधन कोरोना की जगह किडनी संक्रमण से हुआ था, लेकिन एक ही दिन में चाचा भतीजे की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूटने से कम नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम बिहारी मिश्रा बिल्हौर लोकसभा सीट से 1991 से लगातार चार बार सांसद रहे। सांसद के तौर पर शहर में उनकी ख्याति तो थी ही साथ ही व्यापार जगत में उनकी जो साख थी वह शायद राजनीति से कम नहीं थी। उम्र को बाधा न मानते हुए सदैव व्यापारियों के हितों के लिए खड़े रहते थे। कोरोना काल में भी व्यापारियों के साथ उनकी बैठकें बराबर होती रहीं और खुद कोरोना की चपेट में आ गये। कोरोना पॉजिटिव होने पर परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में उनको भर्ती कराया था जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को निधन हो गया। पूर्व सांसद के निधन की सूचना पर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी तो वहीं व्यापारी समाज भी रोशनी दिखाने वाले अपने नेता के अस्त होने पर स्तब्ध है। भतीजे की नहीं ठंढी हुई थी राख ! पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के निधन से पहले आज ही सुबह उनके भतीजे व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हनुमान मिश्रा का निधन बीमारी के चलते हो गया था। परिजन हनुमान मिश्रा का अंतिम संस्कार भैरव घाट में किये और शायद अभी उनकी चिता की राख ठंढी भी नहीं हुई होगी कि चाचा श्याम बिहारी मिश्रा का भी निधन हो गया। सूर्य ढलने से पहले एक ही दिन में भाजपा के कदद्दावर नेताओं में शुमार रहे चाचा भतीजे के निधन पर परिवार के लोगों की आवाजें रुक सी गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in