kanpur-farrukhabad-rail-route-will-remain-closed-for-eight-hours-due-to-repairs-in-bilhaur
kanpur-farrukhabad-rail-route-will-remain-closed-for-eight-hours-due-to-repairs-in-bilhaur

बिल्हौर में मरम्मत के चलते आठ घंटे बंद रहेगा कानपुर-फर्रुखाबाद रेल मार्ग

— मरम्मत कार्य के चलते अप व डाउन लाइन की पैसेंजर ट्रेनें रहेगी निरस्त कानपुर, 07 मई (हि.स.)। कानपुर-फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर शुक्रवार को शाम 6:30 बजे से आठ घंटे के लिए रेल यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा। यह निर्णय बीते दिनों बिल्हौर के पास मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद रास्ते में पड़े वैगनों को हटाने व मरम्मत कार्य किए जाने को लेकर लिया गया। मरम्मत कार्य को देखते हुए रेल मार्ग पर कानपुर-फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली अप व डाउन पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया गया है। बताते चलें कि, बीते 28 अप्रैल को कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन के दो डिब्बे व गार्ड ब्रेक यान पटरी से बिल्हौर के ककवन रोड क्रॉसिंग नंबर 64 पर उतर गए थे, जो काफी क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं एक डिब्बा बिल्हौर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर पटरी से उतर गया था। जिसके बाद रेलवे की टीम द्वारा गार्ड ब्रेक यान एवं प्लेटफार्म पर मौजूद एक डिब्बे को हटवा दिया गया था। लेकिन ककवन रोड क्रॉसिंग 64 के पास दो डिब्बे लाइन नंबर एक पर तब से पड़े हुए हैं। जिन्हें हटाए जाने का कार्य रेलवे अफसरों द्वारा कराया जाना था। इस सम्बंध में बिल्हौर रेल स्टेशन अधीक्षक राम सजीवन ने बताया कि शुक्रवार को लाइन एक पर क्रॉसिंग नंबर 64 (ककवन रोड क्रॉसिंग) के निकट पड़े दो एक्सीडेंटल क्षतिग्रस्त वैगन को हटाने का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए आठ घंटे के लिए रेल यातायात सायं 6:30 बजे से रात्रि ढाई बजे तक अवरुद्ध रहेगा। इस दौरान फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन 05344, जो बिल्हौर से प्रातः आठ बजे कानपुर अनवरगंज जाती है एवं ट्रेन 05343 जो रात्रि 8:28 पर कानपुर अनवरगंज से बिल्हौर आतीं है, दोनों का संचालन निरस्त कर दिया गया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से क्रॉसिंग नंबर 64 को कई बार बीच-बीच में बंद भी किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in