kanpur-countryside-reached-56th-to-18th-position-on-top-37-development-points-of-governance
kanpur-countryside-reached-56th-to-18th-position-on-top-37-development-points-of-governance

शासन के सर्वोच्च 37 विकास बिंदुओं पर 56वें से 18वें स्थान पर पहुंचा कानपुर देहात

कानपुर देहात, 04 फरवरी (हि.स.)। शासन के सर्वोच्च 37 विकास बिंदुओं की समीक्षा कार्य व्यवस्था में कानपुर देहात जनपद प्रदेश में 18वें स्थान पर के साथ कानपुर मंडल स्तर पर पहले स्थान पर आया है। इसका पूरा श्रेय जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के ऊपर जाता है। बीते कुछ समय से कानपुर देहात जनपद प्रदेश में कई कीर्तिमान बना रहा है। वो चाहे मिशन शक्ति योजना के तहत हो या विकास के आयाम को नया रूप देने के हों। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रम के तहत कानपुर देहात जो 2019 में 56वें स्थान पर था आज वो 18 वें स्थान पर पहुंच गया है। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डे की देखरेख में जनपद कुछ महीनों में बॉटम 10 से टॉप 20 के अंदर आ गया है। 'हिन्दुस्थान समाचार' से खास बातचीत में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने बताया कि इस स्थान पर पहुंचने पर जनपद के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को वह बहुत बहुत बधाई देती हैं। जनपद के सभी प्रशासनिक लोग जागरूकता से काम कर रहे हैं। मिशन शक्ति को उन्होंने जनपद में प्राथमिकता दी है जिसके चलते लगातार बच्चे और मासूम जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने जनपद की मीडिया को भी इस तररकी का अहम हिस्सा बताया है । उनका मानना है कि मीडिया द्वारा सही व सटीक जानकारी से जनता में जागरूकता आती है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in