kanpur-auraiya-rasulabad-via-kanchausi-roadways-bus-demanded
kanpur-auraiya-rasulabad-via-kanchausi-roadways-bus-demanded

कानपुर-औरैया रसूलाबाद वाया कंचौसी रोडवेज बस चलाए जाने की मांग

औरैया, 21 फरवरी (हि.स.)। परिवहन निगम कानपुर मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक से जनता ने रोडवेज बस सेवा को रसूलाबाद औरैया वाया लहरापुर कंचौसी, कंचौसी कानपुर वाया झींझक-रूरा चलाए जाने की मांग की है। जिससे रसूलाबाद औरैया और कानपुर महानगर और माती जिला मुख्यालय आवागमन में सहूलित मिल सकेगी साथ ही लोगों को डग्गामार वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंचौसी वासियों का कहना है कि बिधूना विधायक विनय शाक्य की पहल पर दो वर्ष पूर्व कंचौसी होकर रसूलाबाद लहरापुर औरैया जिला मुख्यालय के लिए रोडवेज बस सेवा शुरु की गई, लेकिन कुछ दिन बस चलने के बाद बंद गई। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कंचौसी कस्बा से अभी तक कानपुर देहात व कानपुर सिटी के लिए कोई रोडबेज बस नही चलाई गई, जिससे ट्रेन छूट जाने व इमरजेसी में लोग सिर्फ निजी वाहनों से ही आवागमन करते है। यहां से सिर्फ औरैया से दिल्ली वाया कंचौसी रसूलाबाद बेला होकर दिल्ली जाने वाली एक मात्र बस कभी कभार निकल जाती है। औरैया लहरापुर झींझक, रुरा, अकबरपुर माती कानपुर शहर आदि के आवागमन में सिर्फ डग्गामार टेंपों बसों ही सहारा वो भी मनमाना किराया वसूल करते है जिससे लोग दोहरी मार झेलने को विवश है। पैसेंजर ट्रेनों के ना चलने से कस्बावासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वही, सीएम पोर्टल पर कस्बे के नंदू शर्मा द्वारा रोडवेज बस ठहराव की शिकायत दर्ज भी करवायी जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक रोडवेज बस का कस्बे में ठहराव नहीं हुआ है। जबकि सीएम पोर्टल पर समस्या का निस्तारण हो चुका है। कस्बे के राजेन्द्र प्रताप सिंह, ढिकियापुर प्रधान विनोद दोहरे, नगर विकास मंच के अध्यक्ष ताराचंद्र पोरवाल, मंझले पंडित, सत्यनरायण उर्फ बबलू पंडित, सुभाष गुप्ता, राकेश बाथम, भाजपा नेता गिरीश सिकरवार, मनोज पालीवाल, लल्ला शुक्ला, रविन्द्र सिंह सेंगर आदि लोगों ने कंचौसी कस्बा से होकर जाने वाली संबंधित रोडवेज बस सेवा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से शुरु किए जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in