kannauj-three-tier-panchayat-nomination-starts-huge-crowd-gathered-on-first-day
kannauj-three-tier-panchayat-nomination-starts-huge-crowd-gathered-on-first-day

कन्नौज : त्रिस्तरीय पंचायत का नामांकन शुरू, पहले दिन उमड़ी भारी भीड़ 

कन्नौज, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिले के आठों ब्लॉकों व जिला पंचायत कार्यालय को नामांकन केंद्र बनाया गया है। डीएम एसपी सुबह से ही सभी नामांकन केंद्रों के निरीक्षण पर निकल गये। कोविड नियम न मानने वाले उम्मीदवारों का चालान काट उन पर कार्यवाही की भी तैयारी है। जिले में 499 ग्राम पंचायतों के लिये प्रधानी के दावेदार अपना दावा ठोकेंगे। 28 जिला पंचायत सदस्य व 676 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी अपना नामांकन कराएंगे। ग्राम पंचायत सदस्यों के लिये 6 हजार 327 पदों पर के लिये 19 अप्रैल को मतदान होना है। कोविड नियमों के चलते कन्नौज के सभी नामांकन केंद्रों पर सुबह से प्रत्याशी सादगी से आकर पर्चा भरते नजर आये। सुबह से नामांकन केंद्रों की पड़ताल पर निकले डीएम राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि कोविड नियमों के तहत नामांकन प्रक्रिया चल रही है। जो नियम तोड़ेगा उस पर मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूला जाएगा। जिला पंचायत की 28 सीटों और सभी 8 ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन प्रक्रिया में सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशियों ने पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया l नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही प्रत्याशियों की लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गयीl सुबह से ही आस लगाए बैठे प्रत्याशियों ने नामांकन कियाl ब्लॉक परिसर में जिलाधिकारी राकेश मिश्र पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया के बारे में वार्ता कीl दोपहर होते ही नामांकन में काफी संख्या में लोग पहुंचेl ब्लॉक परिसर में पेयजल की अव्यवस्था दिखाई दीlकड़ाके की धूप में छाह तलाशते किन्तु कतार से हिलने को तैयार नहीं लोगों ने देश के लोकतंत्र के प्रति आस्था को मजबूत होते देखा। प्यास लगते ही लोग दर-दर भटकते दिखेl लंबी लंबी कतार में खड़े सैकड़ों लोग छाया को तरसते रहेl नामांकन प्रक्रिया में विकलांग प्रत्याशी भी लाइन की कतार में खड़े दिखाई दिएl पुलिस बल की तिहरी व्यवस्था के बीच कई बार लोगों को सख्ती से भी दो चार होना पड़ा। कोविड-19 नियमों का पालन किया गयाl सभी ने अपने मुह पर मास्क और सैनिटाइजर के साथ ब्लॉक परिसर में प्रवेश किया। जिला पंचायत में निर्वाचन अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी राघवेंद्र नारायण सिंह, अपने दोनों सहायकों उप निदेशक कृषि आर एन सिंह और बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मोहनलाल के साथ सदल बल अंत तक जमे रहे। नामांकन का आलम ये था कि सुबह 11 बजे तक 30 लोग नामांकन करा चुके थे। इसके बाद सपा और बसपा के समर्थित प्रत्याशी एक साथ आये और बारी बारी से नामांकन कराया। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in