kannauj-the-largest-corona-bomb-ever-exploded-in-the-district-155-positive-including-sadar-mla-and-cdo
kannauj-the-largest-corona-bomb-ever-exploded-in-the-district-155-positive-including-sadar-mla-and-cdo

कन्नौज :  जिले में फूटा अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम, सदर विधायक और सीडीओ समेत 155 पॉजिटिव

कन्नौज,16 अप्रैल (हि.स.)। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि शुक्रवार को जिले में 155 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसमें सदर विधायक के परिवार समेत कुछ अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं। जिले भर में शुक्रवार को निकले 155 कोरोना मरीज मिले हैं। जिला मुख्यालय में सदर विधायक अनिल दोहरे उनकी पत्नी सुनीता दोहरे व बच्चों समेत पांच लोग विधायक आवास में कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो शुक्रवार को जिले में सबसे अधिक मरीज छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के हैं। छिबरामऊ नगर के 05, दीक्षितान मोहल्ले के 08, बजरिया मोहल्ले के 02, ग्रेसीगंज के 02, खडिनी के 03, सीएचसी हसेरन के 03, भैनपुरा के 03, सिकंदरपुर के 02, मढपुरा के 02, सराफान मोहल्ले के 02, आवास विकास के 02, अदनापुर सौरिख के 03 मरीजों के अलावा बहवलपुर, अमोलर के हिम्मतनगला, जीटी रोड छिबरामऊ, रामपुर बिरजू, 100 शैय्या अस्पताल, गीतापुरम, छिपटटी, ककराइया, रिहुआ, छतनेपुर, हुसैननगर, सरगौली, बहादुरपुर, भानपुरवा, कुवंरपुर बनबारी, विशुनगढ, मनिकापुर, किदवई नगर, सरदामई, चंदरपुर, कटरा, बिरतिया मोहल्ला, पश्चिमी बाईपास, पूर्वी बाईपास, एटा, बनबारीनगर, तालग्राम तिराहा पर एक-एक कोरोना मरीज मिला। इसके अलावा कन्नौज तहसील क्षेत्र के कन्नौज में 03, जलालाबाद के वनपुरा में 02, मोहनपुरवा में 02, विजय नगर में 03, के अलावा गदनपुर, डिगसरा, खाडेदेवर, महचंदापुर, जसमेडी, नगर पंचायत तालग्राम, सिंहवाहिनी रोड, सीडीओ आफिस, सरायमीरा, ज्ञासपुर, सीडीएच कन्नौज, एसडीएम आफिस कलक्ट्रेट, बंधन बैंक, हसौली, नसरापुर, डाक बंगला रोड सरायमीरा, तालगा्रम, नदसिया, गंधरापुर, विधायक आवास 05, बुधवारी मोहल्ला, सढियापुर, बीएसए आफिस, नखाशा मोहल्ला, जसोदा, कोतवाली कन्नौज और पीडब्लूडी आफिस में एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि तिर्वा तहसील क्षेत्र के मेडिकल कालेज तिर्वा 04, सुभाषनगर मोहल्ले में 03, उमर्दा में 02, इंजीनियरिंग कालेज में अहिकरापुर में 04, बगियाहार में 02, तिर्वा ब्लाक में 02, लोहियानगर में 02, अबंतीबाईनगर में 02, गाजीपुरवा में 04 के अलावा दुर्गा मंदिर तिर्वा, रतनपुर, एक्सप्रेस-वे ठठिया, प्रतापपुर, गेहरा-इंदरगढ, किनौरा, जदैपुरवा, सखौली, औसेर, गूरा, पैरा मेडिकल कालेज, विधईपुरवा, सुर्सी, मंडी बाजार, कोठी कुसमरा, बडा नगर में एक-एक कोरोना मरीज मिले। इसके अलावा पनकी कानपुर के रतनपुर का 01, औरैया जिले के सूरजपुर का 01 कोरोना कन्नौज जिले में मिला है। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ डा. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 155 नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ ही 529 एक्टिव हो गए। हालांकि 11 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। जबकि जिले में तकरीबन एक वर्ष के दौरान 54 मरीजों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in