kannauj-talk-to-your-district-magistrate
kannauj-talk-to-your-district-magistrate

कन्नौज : अपने जिलाधिकारी से करें हक की बात

- मिशन शक्ति के तहत हर जनपद में दो घंटे के पारस्परिक संवाद का होगा आयोजन - स्थानीय मुद्दों के अलावा, अपनी सुरक्षा, संरक्षण, यौन हिंसा व घरेलू हिंसा आदि पर रख सकती हैं बात - बालिकाएं भी पोषण, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर कर सकतीं हैं बात कन्नौज, 23 फरवरी (हि.स.)। मिशन शक्ति अभियान की कड़ी में बुधवार 24 फरवरी को महिलाएं, किशोरियां और बच्चे अपने जनपद के जिलाधिकारी से सीधे तौर पर ‘हक की बात’ करेंगी । इसके लिए दो घंटे के पारस्परिक संवाद के लिए उन्हें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का वक्त दिया गया हैं। जिलाधिकारी के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी भी फोन पर उपलब्ध रहेंगे। इसके तहत महिलायें और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से बात करेंगी, अपने सुझाव देंगी और जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निवारण हेतु संबधित विभागों या अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रेमेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी से सीधे हक़ की बात करने के लिए टेलीफोन का प्रयोग किया जाएगा। इस आयोजन से महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का जहां मौका मिलेगा, वहीं अपनी बात को उठाने में आड़े आने वाली हिचक भी दूर होगी। महिलायें तथा बच्चे या उनकी ओर से कोई भी घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा व छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर बात करने के साथ ही इससे निपटने का सुझाव भी जिलाधिकारी के सामने रख सकते हैं। इसके अलावा पोषण और स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों तथा अगर किसी महिला या बच्चे की किसी प्रकरण में कहीं सुनवाई नही हो रही है तो भी आने जिलाधिकारी से सीधे बात कर सकते हैं। प्रदेश में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे ‘मिशन शक्ति’ को हर माह अलग थीम पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस माह की थीम- ‘सामाजिक व्यवहार, परिवर्तन संचार’ तय की गयी है । महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाकर इसे चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in