kannauj-samaj-seva-sansthan-manav-seva-samiti-donated-blood-in-memory-of-martyrs
kannauj-samaj-seva-sansthan-manav-seva-samiti-donated-blood-in-memory-of-martyrs

कन्नौज : समाज सेवी संस्था मानव सेवा समिति ने शहीदों की याद में किया रक्तदान

- समाजसेवी संस्था मानव सेवा समिति ने शहीद दिवस पर प्रतिवर्ष की तरह आयोजित किया स्वेच्छिक रक्तदान शिविर कन्नौज, 23 मार्च (हि.स.)। समाजसेवी संस्था मानव सेवा समिति ने शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस दौरान आठ लोगों ने रक्तदान किया। समाजसेवी संस्था का यह पांचवां रक्तदान शिविर है जो प्रतिवर्ष शहीद दिवस के दिन 23 मार्च को ही आयोजित किया जाता है। गत वर्ष इस शिविर का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से 23 मार्च के बजाय चार जून को संपन्न हुआ था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संयुक्त जिला अस्पताल में समाजसेवी संस्था मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का संस्थाध्यक्ष ललित मेहरोत्रा की मौजूदगी में सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस बीच फिल्म निर्माता स्वामी पी. आचार्य व उनकी टीम के सहयोगी वरुण वाधवानी व सुश्री शिवानी की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। रक्तदान शिविर में सबसे पहले संस्था के संस्थापक दिनेश दुबे व संस्थाध्यक्ष ललित मेहरोत्रा ने रक्तदान किया। मुम्बई से आये फिल्म कलाकार वरुण वाधवानी जो इस समय द अनटोल्ड हिस्ट्री ऑफ कन्नौज नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं ने भी रक्तदान करके युवाओं को प्रेरित किया। संस्था से जुड़े मृदुल कुमार पांडेय निवासी सिपाही ठाकुर कन्नौज व बाबा हॉस्पिटल गुरसहायगंज के संचालक धानेन्द्र सिंह चौहान के अलावा विकास राठौर निवासी यूसुफपुर भगवान कन्नौज, गुंजन कुशवाहा निवासी दीदारगंज कन्नौज के साथ ही युवा समाजवादी अमित मिश्रा निवासी गदनपुर बद्दू कन्नौज ने भी शिविर में रक्तदान कर भारत मां के अमर शहीदों को सच्ची श्रध्दांजलि अर्पित की। संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव भी पहुंचे और शिविर आयोजित करने के लिए संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्था सचिव मो. आजम खां उर्फ मोनू, सत्येंद्र सिंह, रमेश यादव, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. विभांशु चतुर्वेदी, पैथोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सहायक सुनील पाठक व ब्लड बैंक की सहायिका मिथिलेश कुमारी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in