kannauj-one-country-and-two-foreign-liquor-shops-allotted-through-e-lottery
kannauj-one-country-and-two-foreign-liquor-shops-allotted-through-e-lottery

कन्नौज : ई-लाटरी से आवंटित हुई एक देशी और दो विदेशी मदिरा की दुकानें

कन्नौज, 02 मार्च (हि.स.)। जनपद में ई-लाटरी के माध्यम से एक देशी एवं दो विदेशी मदिरा दुकानों का आवंटन किया गया। सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए दुकानें संचालित की जाएं। नियमों का उलंघन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से विदेशी मदिरा की दो एवं देशी मदिरा की एक दुकान का आवंटन किया गया। ई-लाटरी में विदेशी शराब की कुल दो दुकानों पर प्राप्त 05 आवेदनों में फुटकर दुकान गांधी नगर वार्ड 22 छिबरामऊ हेतु प्राप्त एक आवेदन के सापेक्ष कौशलेंद्र कुमार चौहान को आवंटित की गई, एवं तालग्राम रोड छिबरामऊ हेतु प्राप्त कुल चार आवेदनों के सापेक्ष साधना को दुकान का आवंटन किया गया। इसी क्रम में उन्होंने देशी मदिरा की एक दुकान के आवंटन हेतु प्राप्त एक ही आवेदन के सापेक्ष अशोक नगर गुरसहायगंज के लिए शालिनी गुप्ता को आवंटित की गयी। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सभी आवेदनकर्ताओं से लिखित रूप में ई-लाटरी के कोड लेते हुए सभी के समक्ष ई-लाटरी प्रक्रिया शुरू की एवं कोड के माध्यम से देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान हेतु प्रत्येक बार सिमुलेशन करने के उपरांत रैण्डमाईज़ेशन करते हुए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की गई। पूर्ण प्रक्रिया के उपरांत उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में जानकारी ली, जिसमें सभी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए गए एवं किसी के द्वारा कोई शिकायत नही की गई। ई-लाटरी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी पूर्ण प्रक्रिया को देख एवं सभी से नियमों का अनुपालन करते हुए दुकानों में सतर्क रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए व्यापार संचालित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। ई-लाटरी के दौरान जिला आबकारी अधिकारी एन. के. सचान एवं तहसील कन्नौज के आबकारी निरीक्षक रामविजय सिंह, तहसील तिर्वा के आबकारी निरीक्षक अमित कुमार एवं तहसील छिबरामऊ के आबकारी निरीक्षक एम. पी. सिंह आदि सभी आवेंदनकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in