kannauj-need-to-get-used-to-stopping-non-essential-consumption-of-energy
kannauj-need-to-get-used-to-stopping-non-essential-consumption-of-energy

कन्नौज: ऊर्जा की गैर जरूरी खपत रोकने की आदत डालने की जरूरत

सक्षम 2021 के समापन समारोह में वक्ताओं ने सुझाये ऊर्जा बचत के छोटे छोटे जरूरी उपाय कन्नौज,15फरवरी (हि. स.)। ऊर्जा संरक्षण की दिशा में सकारात्मक सोच अति महत्वपूर्ण है। ऊर्जा है सभी के लिए, भविष्य है ऊर्जा से। "ऊर्जा का नुकसान, राष्ट्र का नुकसान, ऊर्जा की बचत, राष्ट्र की बचत"। ऊर्जा की बचत हेतु जागरूकता जरूरी है। बचत कैसी भी हो आड़े वक्त में काम आती है। एक बूंद पेट्रोल की कीमत उसे पता है जिसकी बाइक का पेट्रोल, पंप से आधा किलोमीटर दूर खत्म हुआ हो। गैस की कीमत वो गृहणी जानती है जिसने चाय बनाने के लिए बर्नर आन किया हो और उबाल आने से पहले गैस खत्म हो गयी हो। यह उद्गार आज विधायक तिर्वा, कैलाश राजपूत समेत उन वक्ताओं के थे जो खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण क्षमता महोत्सव- सक्षम-2021 के माह भर चले अभियान के अंतिम दिन समापन समारोह में आम उपभोक्ता से मुखातिब थे। सभी वक्ताओं ने पेट्रोल, डीजल, विद्युत आदि के उपयोग को संवेदनशीलता से किये जाने और गैर जरूरी होने पर छोटी छोटी सावधानियां आदत के रूप में अपनाकर उर्जा की बचत किये जाने की सलाह दी और इस अभियान को जनांदोलन बनाने की जरूरत पर बल दिया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए ऊर्जा को बचाने हेतु अपना बहुमूल्य योगदान दे तो आने वाले भविष्य में हम अपनी पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक विकास हेतु तत्पर है एवं "हरित ऊर्जा स्वच्छ ऊर्जा" के अपने मोटो के साथ अग्रिम कार्यवाही कर रही है, और इस हेतु यह आवश्यक है कि हम भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने स्लोगन के माध्यम से बताया कि "ऊर्जा का नुकसान, राष्ट्र का नुकसान, ऊर्जा की बचत, राष्ट्र की बचत" है। उन्होंने कहा कि आने वाले आधुनिक युग में ऊर्जा ही एक मात्र माध्यम है जिससे हम अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकते है और भविष्य की प्रगति एवं अपनी आने वाली पीढ़ी हेतु हमारा उत्तरदायित्व है कि हम ऊर्जा संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि बिना विद्युत, पेट्रोल, डीजल आदि ऊर्जा स्रोतों के कार्य कर पाना संभव नहीं है। इस हेतु हमारा उद्देश्य यह होना चाहिए कि हम ऊर्जा की खपत को नियंत्रित कर उनकी उत्पादकता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जहां पहले 100 वाट के बल्ब से हमारी जिंदगिया रौशन होती थीं वहां शासन के अथक प्रयासों से आज 7 से 9 वाट की एल0ई0डी0 के प्रयोग से जहां विद्युत का मितव्यय काम हुआ है और यह पूर्व की तुलना में में 90 प्रतिशत काम विद्युत का प्रयोग करता है, जिससे हैम अन्य घरों को भी कम विद्युत में आपूर्ति कर पा रहे हैं। उन्होंने सभी से ऊर्जा के स्रोतों के नियमित व संतुलित प्रयोग हेतु उसके संरक्षण की अपील जनता से की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा नरेंद्र राजपूत, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव कुमार झा, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय द्विवेदी, एल0पी0जी0 गैस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र भदौरिया ने भी विभिन्न ऊर्जा स्रोतों की जानकारी देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उसके संतुलित प्रयोग के संबंध में जनता को मार्गदर्शित किया एवं सूर्य जैसे प्राकृतिक स्रोतों की ऊर्जा को प्रयोग में लाये जाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण विषयों पर आयोजित समूह वार्ता, क्विज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में राजकीय अभिनव इण्टर कालेज, गंगधरापुर कन्नौज के छात्रों में समूह वार्ता की प्रथम विजेता खुशी यादव, द्वितीय संजना व तृतीय रिषल कुमार क्विज प्रतियोगिता के प्रथम अनुप्रिया यादव, द्वितीय नीलेश पाल व तृतीय निकिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम ऋचा अवह्निहोत्री, द्वीतीय हिमांशु सिंह एवं तृतीय विकास यादव को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, राकेश सहित समस्त पूर्ति निरीक्षक व गैस एजेंसी के पदाधिकारी व अन्य उपभोक्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in