kannauj-mp-administered-oath-of-safe-journey-at-the-conclusion-of-road-safety-month
kannauj-mp-administered-oath-of-safe-journey-at-the-conclusion-of-road-safety-month

कन्नौज: सांसद ने सड़क सुरक्षा माह के समापन पर दिलाई सुरक्षित यात्रा की शपथ

कन्नौज,20फरवरी(हि. स.)। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए मार्ग सुरक्षित किये जायें। दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चेकिंग अभियान सख्ती से चलाये जाएं सभी ब्लैक स्पॉट्स पर स्पीड लिमिट इंडिकेटर्स आदि एक सप्ताह में लगाये जाएं। हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु स्वयं के साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। यह निर्देश आज सांसद सुब्रत पाठक द्वारा दिनांक 21 जनवरी से 20 फरवरी के मध्य आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि इस माह में परिवहन विभाग पुलिस विभाग चिकित्सा विभाग शिक्षा विभाग एवं निर्माण एजेंसियों द्वारा जो विशेष प्रतियोगिताएं, प्रशिक्षण, हेलमेट एवं सीटबेल्ट हेतु जागरूकता अभियान एवं चेकिंग अभियान जिला अस्पतालों में वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण एवं कोविड 19 हेतु जनजागरूकता कार्यक्रमों सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है वह सभी महत्वपूर्ण हैं, एवं इसकी महत्ता वह ही समझ सकता है जिसने इसको देखा है व झेला है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि इन दुर्घटनाओं का दुख प्रदेश की जनता न सहे इस हेतु प्रदेश सरकार द्वारा यह माह का आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त जनता की सहभागिता महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए मार्ग पर नियमों के उल्लंघन से होने वाली दुर्घटनाओं को शून्य करने के शासन के प्रयास को सफल करने हेतु भी जनता से आग्रह किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि रोजाना में असावधानी के चलते होने वाली दुर्घटनाओं, आदि सभी को बच्चों व साथ चलने वाले व्यक्तियों को यातायात नियमों को पालन करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग जी0टी0 रोड के चौड़ीकरण कार्य में व अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर व नगरीय क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों पर, पेट्रोल पंप, विद्यालयों के समीप, साप्ताहिक मार्किट के दोनों तरफ 01 सप्ताह में रम्बल स्ट्रिप, ज़ेब्रा क्रासिंग, सूचक चिन्ह बोर्ड आदि लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम के उपरांत सांसद द्वारा सभी को सुरक्षित यातायात से संबंधित शपथ भी ग्रहण कराई गई। जिसके उपरांत सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सड़क दुर्घटनाओं में सर्व प्रथम सामने आकर व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देने हेतु गुड सेनेरिटन उत्तम अग्निहोत्री, सुनील यादव, अंकुर कटियार को, एवं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत बस चालक को श्रेष्ठ चालक विमल राठौर, महेंद्र पाल, श्री विजय कुमार एवं श्रेष्ठ परिचालक हेतु सतीश बाबू, चंद्र प्रकाश, दुर्गेश कुमार को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य एन0सी0 टण्डन द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के उपरांत सांसद को स्मृति चिन्ह व सुरक्षित यातायात नियमों हेतु एक बोर्ड भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा, सदर क्षेत्राधिकारी, पी0टी0ओ0, ए0ई0 लो0नि0वि0, व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in