kannauj-keeping-a-close-watch-on-30-districts-and-148-sectors-of-the-divided-district
kannauj-keeping-a-close-watch-on-30-districts-and-148-sectors-of-the-divided-district

कन्नौज : 30 जोन और 148 सेक्टर में बंटे जिले के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

कन्नौज,19 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम बराबर सक्रिय है। मतदान सभी आठ ब्लाकों में होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने जनपद को 30 जोन व 148 सेक्टर में बांटा है। इतने ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जिन्हें शनिवार को निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने ड्यूटी व परिचय बांटे। सभी को वाहन उपलब्ध कराए गए। इसके बाद जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अफसरों ने ब्रीफ किया गया। चार फेस में जोन बांटे गए हैं। फेस एक-कन्नौज 04, जलालाबाद 02 जोन। फेस दो- छिबरामऊ 05, सौरिख 04 जोन। फेस तीन-तालग्राम 04, गुगरापुर 02 जोन। फेस चार-उमर्दा 06, हसेरन 03 जोन। साथ ही ब्लाक बार सेक्टर भी बनाये गए है। कन्नौज : 20, जलालाबाद : 09, छिबरामऊ : 25, सौरिख : 20, तालग्राम : 18, गुगरापुर : 09, उमर्दा : 31, हसेरन : 16 इनके अलावा पुलिस और पीएसी तथा अन्य सहयोगी बलों को मिलाकर सात हजार से भी ज्यादा सुरक्षा कर्मी मतदान की समूची गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है। संवेदनशील समझे गए केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in