kannauj-illegal-arms-factory-also-busted-police-caught-four-notorious-criminals
kannauj-illegal-arms-factory-also-busted-police-caught-four-notorious-criminals

कन्नौज : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भी भंडाफोड़, पुलिस ने चार कुख्यात अपराधी पकड़े

कन्नौज, 05 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली कन्नौज पुलिस ने टॉप टेन सक्रिय, कुख्यात, लुटेरे अपराधियों को मय अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री और बने/अधबने असलहों व शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जिले में पंचायत निर्वाचन को लेकर चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज विकास राय द्वारा सतेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह, सत्यपाल सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम चौधरियापुर, महेश उर्फ कल्लू यादव पुत्र बाबूराम निवासी देविनटोला सरायमीरा, राशिद पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला बजरिया शेखाना को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री, एक पिस्टल 32 बोर नाजायज व दो तमंचा 315 बोर नाजायज व दो अदद तमंचा अधबने जिनमें एक 12 बोर व सात कारतूस जिन्दा 32 बोर नाजायज व एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व दो अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये। जिसके आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक विकास राय उपनिरीक्षक जमाल खां, सुनील चौधरी, जसवन्त सिह, गौरव कुमार, प्रशान्त गौतम व आरक्षक प्रदीप व और महेश चन्द्र के द्वारा मुखबिर की सूचना पर शैलू मिश्रा की बगिया देविनटोला सरायमीरा के पास बने मकान से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे अभियुक्तों को पकड़ा गया। अभियुक्त सतेन्द्र के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर व सात अदद कारतूस जिन्दा 32 बोर, अभियुक्त सत्यपाल सिंह के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त महेश उर्फ कल्लू यादव के कब्जे से दो जिन्दा कारतूस 12 वोर, अभियुक्त राशिद के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 वोर बरामद हुए। मौके से अवैध शस्त्र बनाने के विभिन्न औजार भी बरामद हुए। जिनमें दो अधबने तमन्चे एक 12 बोर तथा दूसरे अधबने तमन्चे में बैरल न होने से बोर की जानकारी नहीं हो सकी। एक धौकनी लोहे की, दो लोहे की ड्रिल मशीनें तथा तीन हथौड़िया लोहे की, जिसमें 2-2 बेंटी लगी हुई। एक बिना बेंटी के विभिन्न माप की स्प्रिंग स्क्रू नट, स्क्रू पेंच, एक प्लास्टिक की पन्नी, लोहा काटने वाली आठ छोटे लोहे की ब्लेड व एक बड़ी ब्लेड फ्रेम सहित एक लकड़ी काटने वाली आरी, लोहे की एक बांका व एक लोहे का रम्भा, दो बड़ी रिन्च घटाने-बढ़ाने वाली, एक प्लास दो सड़सी, 315 बोर की बैरल बनाने के लिए नौ अदद लोहे की नाल छोटी बड़ी व चार 12 बोर की छोटी-बड़ी नाल, सात छेनी विभिन्न नाप व विभिन्न आकार की सात रेती, एक गेट 12 पत्तियां विभिन्न नाप व आकार की, एक पेंचकस एक झोले में करीब एक किलो कोयला एक लोहे का बड़ा गुलफा व दो लकड़ी की पट्टियां बरामद हुई। इन चारों अभियुक्तों का जिले और अन्य जिलों में भी पुराना आपराधिक इतिहास भी है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in