कन्नौज: एक्सप्रेस वे के सभी टोल प्लाजा पर लगेगा नेत्र परीक्षण शिविर : सीएमओ

kannauj-eye-test-camp-to-be-held-at-all-toll-plazas-of-expressway-cmo
kannauj-eye-test-camp-to-be-held-at-all-toll-plazas-of-expressway-cmo

कन्नौज, 22 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा माह के तहत एक्सप्रेसवे के सभी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों की आंखों का परीक्षण किया जाएगा। शासन से निर्देश मिलने के बाद सीएमओ ने यह निर्णय लिया है। मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले से निकले एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों को रोक कर उनकी आंखों की जांच की जाएगी। इसका आदेश शासन ने जिलाधिकारी को भेजा है। सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने शासन के आदेशों का पालन शुरू कर दिया है। जिले के छह टोल प्लाजा पर डॉक्टरों को आंखों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक टीम के साथ चयनित टोल प्लाजा पर पहुंच कर पुलिस के सहयोग से वाहन चालकों को रोक कर आंखों की जांच करें। आंखों में किसी तरह की दिक्कत होने पर चालक को उपचार कराने के लिए प्रेरित करें। सीएमओ ने बताया कि रोज एक टोल प्लाजा पर चेकिंग होगी। इससे अधिकतर वाहन चालकों की आंखों की जांच हो सकेगी। भारी व हल्के वाहनों के चालकों की जांच की जाएगी। अगर चालक किसी का निजी वाहन चलाता है और मालिक साथ में हैं तो उन्हें भी चालक की आंखों में कमी के बारे में बताया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in