kannauj-eight-people-lost-their-lives-in-medical-colleges-due-to-lack-of-oxygen
kannauj-eight-people-lost-their-lives-in-medical-colleges-due-to-lack-of-oxygen

कन्नौज: आक्सीजन की कमी से मेडिकल कालेज में आठ लोगों की चली गई जान

- युवा पत्रकार, प्रतिष्ठित साहित्यकार समेत आठ की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन, कानपुर के डीएम ने बढ़ाया मदद का हाथ कन्नौज,20 अप्रैल (हि. स.)। तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में कोविड मरीजों को दी जाने वाली आक्सीजन सप्लाई में सोमवार रात करीब तीन बजे अचानक प्लांट में फाल्ट आने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। सप्लाई बंद होते ही भर्ती मरीज कुंवरबहादुर (79) निवासी जनता मंदिर छिबरामऊ, संदीप कुमार (32) इब्राहिम पुर छिबरामऊ, सौरिख निवासी पत्रकार उज्जवल चतुर्वेदी (28) और ख्याति लब्ध साहित्यकार सुलभ अग्निहोत्री छिबरामऊ की मौत हो गई। बताया जाता है कि कोविड वार्ड में भर्ती 60 में से 35 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मामले को देख डॉक्टर स्टाफ कर्मी ड्यूटी छोड़कर भाग गए। कोरोना संक्रमित के शव मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रख दिए गए। सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन की डिमांड लगातार की जा रही है, लेकिन उपलब्धता नहीं हो रही, इससे दिक्कत बढ़ रही है। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी मृतकों के शवो को कोविड नियमों के मुताबिक अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। राजकीय मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. दिलीप सिंह ने बताया कि गत 18 अप्रैल को छिबरामऊ कोतवाली के कसावा गांव की निवासी रामादेवी (55) को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह से सौरिख के बृजकिशोर (75) को 17 अप्रैल को भर्ती किया गया था। सोमवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। छिबरामऊ के ही मान सिंह (55) व तिर्वा कोतवाली के पचोर गांव निवासी रामकुमार (80) को 17 अप्रैल को भर्ती किया गया था। सोमवार की दोपहर को ही दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीएमएस के मुताबिक, आईसोलेशन वार्ड में अभी भी 66 पाॅजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पत्रकार उज्ज्वल चतुर्वेदी और साहित्यकार सुलभ अग्निहोत्री के असामयिक निधन की सूचना मिलते ही गुस्से से उबल पड़ी मीडिया के तेवर भांप जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने आपात बैठक बुलाई और जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए जिले के सीएमओ और मेडिकल कालेज के सीएमएस को ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था का नोडल घोषित कर दिया। जिलाधिकारी के प्रयास सफल कन्नौज के डीएम हार चुके फिलहाल कानपुर नगर के डीएम आलोक तिवारी ने मदद का हाथ बढ़ाकर आपात स्थिति के लिए कानपुर से आक्सीजन दिलवाई। सांसद सुब्रत पाठक भी सक्रिय हुए और लखनऊ से बात करके बरेली से आक्सीजन दिलाने की बात प्रकाश में आई। बहरहाल ये प्रयास तब हुए जब जिले अपने दो चमचमाते सितारे खो दिए। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in