kannauj-dm-goes-to-see-cleaning-of-ganga-ghats-inspected-chiyansar-ghat
kannauj-dm-goes-to-see-cleaning-of-ganga-ghats-inspected-chiyansar-ghat

कन्नौज: गंगा घाटों की सफाई देखने निकले डीएम, किया चियांसर घाट का निरीक्षण

कन्नौज, 30 जनवरी (हि.स.)। गंगा किनारे बसे ग्रामों में साफ सफाई दुरुस्त व पॉलिथीन पर रोक लगाई जाए। घाटों के जीणोद्धार हेतु सामुदायिक शौचालय निर्मित किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने गंगा किनारे बसे ग्राम अलीपुर जलेसर एवं ग्राम चियासर में गंगा घाटों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जलेसर घाट का निरीक्षण करते हुए गंगा नदी के कटान के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं वहां उपस्थित व्यक्तियों से घाट जीणोद्धार हेतु ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे और ग्राम में पॉलिथीन का प्रयोग निषिद्ध करने एवं साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा की। उन्होंने इसके अतिरिक्त महिलाओं के घाट पर नहाने एवं कपड़े बदलने हेतु एक कक्ष निर्मित किये जाने एवं सार्वजनिक रूप से एक सामुदायिक शौचालय निर्माण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। श्री मिश्र ने चियासर घाट का भी निरीक्षण किया एवं वहां की स्थिति का जायजा लेते हुए वहां पर निर्मित गंगा चबूतरा एवं गंगा के कटान को दृष्टिगत रखते हुए घाट निर्माण की बात कही। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी गुगरापुर, जे0एन0 राव को गंगा की सफाई हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए, साफ सफाई हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में प्रभागीय वानिकी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, गुगरापुर, व अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in